केवलारी। आज केवलारी मुख्यालय में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह उइके के नेतृत्व में बड़ी संख्या में उपस्थित गोंडवाना गणतंत्र पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने मणिपुर हिंसा व अन्य मामलों को लेकर महामहिम राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम एसडीएम केवलारी एवं थाना प्रभारी केवलारी को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि देश के विभिन्न हिस्सों में आदिवासी व दलितो पर अत्याचार हो रहे हैं। मणिपुर मे लगातार हिंसा जारी है वहां दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।जिससे पूरा देश शर्मसार है। इसके साथ ही सीधी में एक आदिवासी युवक को ऊपर पेशाब किया गया, मंडला के बिछिया ब्लॉक में स्कूल की आदिवासी छात्राओं को पानी की बोतल में पेशाब पिलाने, साथ ही सागर जिले में आदिवासी को बंधक बना कर निर्वस्त्र कर पीटने का मामला सामने आया है। शिवपुरी में दलित युवक को मैला खिलाकर व कालिख पोती गई। वहीं इंदौर में दलित युवक व आदिवासी युवकों को बंधक बनाकर पीटा गया। इन सभी मामलों में एक विशेष जाति के ऊपर अत्याचार हो रहा है जो बड़ा ही शर्मसार है। गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के वरिष्ठ नेता वेदसिंह ठाकुर ने कहा की हमारी पार्टी इसका पुरजोर विरोध करती है और देश की सरकार को अपील करती है कि ऐसी अमानवीय घटनाओं को रोका जाए ताकि देश में रहने वाले गरीब आदिवासियों को ऐसी अमानवीय घटना का सामना ना करना पड़े। इस अवसर पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह उइके के साथ समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।