केवलारी- बैनगंगा नदी के लगातार जल भराव क्षेत्र के सुखने से आने बाले समय पर नगर ओर आसपास जल संकट का आना स्पष्ट दिखाई दे रहा है। लगातार समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार के परिपेक्ष्य पर महेश अग्रवाल एसडीएम के निर्देश पर तहसीलदार नितिन चौधरी ने इंटेक बेल का दौरा कर वैनगंगा नदी में जलभराव क्षेत्र को देखा समझा और चल रही आसपास की मोटरों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए हैं। सिवनी के बाद केवलारी- नगर मे संचालित नलजल योजना की सप्लाई बिनैकी इंटेकवेल से है लगातार जल अवशोषित होने से जल का स्टॉक सीमित दायरे पर शेष होने पर जागरुक नागरिको के द्वारा प्रशासन को अगाह किया जा रहा है।आज नगर परिषद ,राजस्व के कर्मचारीयो एवं पत्रकारो ने इंटक बेल का दौरा कर वास्तविकता को देखा ।इस मौके पर शाक्ति शुक्ला पटवारी, सुग्रीव सिंह हल्का पटवारी, मंयक बघेल नगर परिषद, रमाशंकर महोबिया, प्रवीण दुबे, पवन यादव पत्रकार सहित नगर परिषद के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।