निर्धारित सीट के बाद बाकी छात्र छात्राओं के लिए प्रवेश कहाॅं मिलेगा
केवलारी- सीएम राइज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मे वर्ष 2025— 26 के लिए प्रवेश की शुरुआत दिनांक 17 अप्रैल 2025 से हो गई जिसकी अंतिम तिथि 28 अप्रैल के शाम 4:30 बजे तक निर्धारित की गई है। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के द्वारा विकास खंड स्तर पर केंद्रीयकृत शिक्षण प्रणाली की परिकल्पना पर सीएम राइज विद्यालयों की स्थापना की गई है। शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय केवलारी को सीएम राइज विद्यालय का दर्जा देकर के चालू किया गया। प्रदेश में एक साथ 274 सीएम राइज विद्यालयों की प्रारंभिक शुरुआत हुई है सीबीएसई पैटर्न पर लाई गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की परिकल्पना का यह चौथा वर्ष है। नवीन प्रवेश नीति में वर्तमान सत्र के लिए कक्षा अरुण (केजी-1) में रिक्त सीट 75 है,उदय (केजी-2) में सीट 75 है संस्थागत 37 है जिसमें 38 को प्रवेश किया जाना है, कक्षा थर्ड इंग्लिश माध्यम 30 सीट है जिसमें 29 संस्थागत है मात्र एक सीट रिक्त है ,फोर्थ हिंदी माध्यम कुल सीट 30 संस्थागत 23 है जिसमें 7 सीटों को प्रवेश दिया जाना है, फोर्थ इंग्लिश मध्यम कल ल सीट की संस्थागत 22 है रिक्त फोर्थ हिंदी कुल सीट फीस पूर्व से 23 है जिसमें 7 सीटों को प्रवेश किया जाना है, फोर्थ इंग्लिश माध्यम कुल सीट 30 संस्थागत 22 है रिक 8 है,फिफ्थ इंग्लिश माध्यम कुल 30 सीट है,संस्थागत 25 है रिक्त 5है, कक्षा 6th इंग्लिश माध्यम कुल 35 संस्थागत 24 रिक्त 11 है, कक्षा 7 इंग्लिश माध्यम कुल 35 संस्थागत 32 रिक्त 3 सीट है । केजी 1से सातवीं तक सीएम राइज विद्यालय मे कुल 340 सीट है जिसमें 192 पहले से अध्ययनरत है मात्र 148 को प्रवेश दिये जाने का लक्ष्य है ।सीएम राइज विद्यालय में प्रवेश के लिए जो मापदंड रखे है उनके अनुसार प्रारंभिक कक्षा मे प्रवेश के लिए 1 किलोमीटर की पारिधि है।बर्ष 2024–25 मे दर्ज संख्या 1634 थी ।निर्धारित कोटा का 100 प्रतिशत वर्तमान में 148 सीट मात्र केजी 1से लेकर 12 वीं तक खाली है ।ओर क्षेत्र से प्रतिबर्ष कक्षाओ मे प्रवेश के लिए 500 के लगभग प्रवेश फार्म जमा होने की संभावना है।ऐसी परिस्थिति मे बच्चे पढ़ने कहाँ जायेगे।।
इनका क्या कहना –
शासन द्वारा निर्धारण सीट अभी भरी जायेगी फार्म लेने के अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2025 है ,29 अप्रैल को लाटरी सिस्टम से सीट भरी जायेगी, ओर इसके बाद अधिकारियों के जो निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार आगे कार्य किया जायेगा । नवीन भवन के अनुसार 1635 ही बच्चों का प्रवेश का मापदंड निर्धारित है।
अशोक अवस्थी
उपप्राचार्य सीएम राइज विद्यालय केवलारी-