Wainganga Times

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर केवलारी महाविद्यालय में विचार गोष्ठी एवं व्याख्यान कार्यक्रम जन अभियान परिषद केवलारी द्वारा आयोजित

केवलारी — दिनांक 20 अप्रैल 2025 को शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय केवलारी में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में जन अभियान परिषद विकासखंड केवलारी के ब्लॉक समन्वयक श्री अशोक बेंद्रे जी के मार्गदर्शन एवं गरिमामयी उपस्थिति में एक विचार गोष्ठी एवं व्याख्यान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. अंबेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री निलेश तिवारी (कनिष्ठ अभियंता), अध्यक्षता श्री कमलेश डेहरिया (सरपंच, ग्राम पंचायत धुटेरा) ने की, वहीं मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती नीलिमा राजू मेहरा (एडवोकेट) और विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री अशोक बंदेवार (सामाजिक कार्यकर्ता) उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए ब्लॉक समन्वयक श्री अशोक बेंद्रे ने कहा कि — “डॉ. अंबेडकर के विचार आज भी समाज को समरसता और समानता की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं। बाबा साहब का जीवन संदेश युवाओं के लिए एक मार्गदर्शक है।”

विशिष्ट अतिथि श्री अशोक बंदेवार ने कहा — “जातिगत अपमानों के बावजूद अंबेडकर जी ने ऐसा संविधान रचा, जो आज भी समता और समानता का प्रतीक है। वे भारत ही नहीं, बल्कि सम्पूर्ण विश्व के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं।”

कार्यक्रम अध्यक्ष श्री कमलेश डेहरिया ने अपने वक्तव्य में कहा — “कर्मों से ही व्यक्ति की पहचान बनती है, जाति तो केवल एक नकली पहचान है। बाबा साहब ने यह सिद्ध कर दिया कि महानता जन्म से नहीं, विचारों और कर्मों से प्राप्त होती है।”

मुख्य अतिथि श्री निलेश तिवारी ने कहा — “डॉ. अंबेडकर समाज का सबसे बड़ा आईना हैं। उनके विचारों पर चलकर हम न केवल महान बन सकते हैं, बल्कि समाज में समानता, स्वतंत्रता और न्याय की स्थापना भी कर सकते हैं। हमारे लिए सबसे पहले संविधान है, फिर धर्म।”

मुख्य वक्ता श्रीमती नीलिमा राजू मेहरा ने डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्षों का उल्लेख करते हुए युवाओं को “शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो” का मूलमंत्र अपनाने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर नवांकुर संस्था प्रमुख श्रीमती नानबाई जंघेला (नव चेतना समिति सचिव), श्री राजिक मंसूरी (न्यू प्रगतिशील समिति के उपाध्यक्ष), प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष श्री राजेंद्र डेहरिया, भूतपूर्व छात्र एवं सामाजिक कार्यकर्ता कमल साहू, तथा महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन श्री राधेश्याम बंदेवार (परामर्शदाता) ने प्रभावशाली ढंग से किया। समापन अवसर पर आभार प्रदर्शन श्री बालकराम डेहरिया (परामर्शदाता) द्वारा व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम की सफलता में श्री मोतीराम हरदुआ, श्री रामकृष्ण डेहरिया, सुश्री कलावती ठाकुर सहित नवांकुर संस्था प्रमुख, प्रस्फुटन समिति के सदस्य एवं समस्त मेंटर्स का विशेष सहयोग रहा।

यह कार्यक्रम बाबा साहब के विचारों को आत्मसात कर सामाजिक समरसता और समानता की दिशा में युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

praveen dubey

praveen dubey

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search