एसडीएम ने सम्पन्न कराई चुनाव की मतगणना
घंसौर से उमेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट
घंसौर। तहसील अधिवक्ता संघ घंसौर के चुनाव 21 जुलाई को सम्पन्न हुए, चुनाव में उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए चुनाव कराया गया जहां उपाध्यक्ष पद पर विक्रांत श्रीवास्तव एवं सचिव पद पर नरेश मेवाती निर्वाचित हुए। उपाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता विक्रांत श्रीवास्तव और उमेश सेन जबकि सचिव पद हेतु नरेश मेवाती एवं संगीत शिवहरे प्रत्याशी बतौर चुनाव मैदान में उतरे जहां उपाध्यक्ष पद के दोनों प्रत्याशियों को बराबर-बराबर मत प्राप्त होने पर लाट डाला गया। पेटी में दो चिट डालकर एक कन्या से लाट निकलवाया गया, जिसमें विक्रांत श्रीवास्तव के नाम की पर्ची आने पर उन्हे विजयी घोषित किया गया। अधिवक्ता संघ घंसौर के चुनाव में मतदान उपरांत मतगणना कराने एसडीएम विसन सिंह गौंड पहुंचे, तथा निर्वाचन अधिकारी रघुराज यादव एवं सहायक निर्वाचन अधिकारी रत्नेशगिरि गोस्वामी के साथ मतगणना सम्पन्न कराया तथा विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की। उल्लेखनीय है कि नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि तक अध्यक्ष पद के लिए एक नामांकन पत्र अधिवक्ता संग्राम सिंह द्वारा जमा किये जाने के चलते संग्राम सिंह अधिवक्ता संघ घंसौर के अध्यक्ष पद पर निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए हैं। मध्यप्रदेश स्टेट बार काउंसिल हाईकोर्ट जबलपुर के निर्देशानुसार तहसील अधिवक्ता संघ घंसौर के चुनाव हेतु 14 जुलाई को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि को संघ के सभी शेष पदों के लिए नामांकन पत्र जमा किया गया था जहां सहसचिव पद हेतु अधिवक्ता बिंदा मरावी एवं देवेन्द्र चक्रवर्ती जबकि कोषाध्यक्ष पद के लिए अधिवक्ता लक्ष्मी यादव एवं प्रमोद ढकेता द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया गया था जहां देवेन्द्र चक्रवर्ती एवं प्रमोद ढकेता द्वारा नामांकन वापस लेने के कारण कोषाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता लक्ष्मी यादव एवं सहसचिव पद पर अधिवक्ता बिंदा मरावी निर्विरोध रूप से निर्वाचित हुए, लाइब्रेरियन पद हेतु केवल एक नामांकन पत्र दिनेश्वरी वोपचे द्वारा जमा किया गया जो निर्विरोध निर्वाचित हुई।