माता महाकाली के दरबार में विशाल देवी जागरण का आयोज
पलारी – प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी सागर नदी के पावन तट पलारी में माता महाकाली की प्रतिमा विराजित की गई है जिसमें प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में महाकाली के भव्य दरबार में दिनांक 26 अक्टूबर दिन शनिवार को विशाल देवीजागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें देश की सुप्रसिद्ध देवगीत गायिका शहनाज अख्तर द्वारा मातारानी के गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष रणजीत सिंह ठाकुर ने क्षेत्रिय जनता जनार्दन से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है ।https://www.facebook.com/share/v/chAwN6Y7NsZLxLaW/?mibextid=qi2Omg
https://www.instagram.com/reel/DBg-NNxodT9/?igsh=Y3RieTYwbHR1aXo0
Post Views: 285