बरघाट। सिवनी जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील बरघाट क्षेत्र की पंचायत खुर्सीपार में शुक्रवार सुबह एक 20 वर्षीय युवती का शव कुएं में मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। युवती का शव बरघाट से लगभग 6 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत खुर्सीपार खुर्द के पास बुढेना गांव में मिला है। मृतक युवती की पहचान किरण धुर्वे, पिता रूप सिंह धुर्वे, निवासी खुर्सीपार खुर्द के रूप में की गई है।गांव के कुछ लोगों ने बताया कि युवती का शव चंद्र प्रकाश चौधरी के खेत के पास, राम सिंह के घर के पीछे स्थित एक कुएं में देखा गया, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। फिलहाल, युवती की मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है, और पुलिस जांच में जुटी हुई है।बरघाट पुलिस ने बताया कि युवती विक्षिप्त थी और उसके परिवार ने कुछ समय पहले उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की हर तरह से जांच कर रही है।