सिटी कोतवाली में प्रकरण दर्ज
सिवनी : महाराजबाग भैरोगंज क्षेत्र के निवासी दो सगे भाईयों ने सहकारी बैंक के प्रबंधक के साथ विवाद करते हुए उसके घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देते हुए उसके एवं परिजनों के साथ अभद्रता की। पुलिस ने इस मामले की शिकायत पर आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए जाँच में लिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार जिला सहकारी बैंक की मुंगवानी शाखा में पदस्थ मैनेजर जोगेश ठाकुर के साथ भैरोगंज निवासी उसके मामा के लड़के संजय ठाकुर और राजकिशोर उर्फ सचय ठाकुर ने फसल बीमा के क्लेम को लेकर विवाद कर लिया था। जब जोगेश अपने छोटे भाई अवनेश के साथ बाइक से अपने घर जा रहा था, तभी संजय और उसका भाई राजकिशोर ने बाइक से पीछा कर गंदी गंदी गाली गलौच करते हुए जोगेश के घर में घुसकर विवाद शुरु कर दिया। संजय और राजकिशोर ने प्रबंधक को जान से मारने की धमकी देते हुए दोनों भाई घटना स्थल से भाग गए।