केवलारी – अंतरराष्ट्रीय हिंदु परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल की मध्य प्रदेश के महाकौशल प्रांत में बैठक दिनांक 23 जुलाई 2023 को संस्कारधानी जबलपुर में आयोजित की गई , जिसमे क्षेत्रीय मंत्री जेबीएस चंदेल बेटू भईया की उपस्थित में प्रांत अध्यक्ष राजू चरनाकर एवं प्रांत महामंत्री रमेश त्रिपाठी एडवोकेट व प्रांत महामंत्री शक्ति सिंह ,राष्ट्रीय बजरंग दल व संभाग अध्यक्ष आलोक प्रताप सिंह के द्वारा संगठान विस्तार की दृष्टि से,हिंदू ही आगे, का ध्येय लेकर हिंदू समाज के उत्थानको लेकर बैठक संपन्न हुई जिसमें सिवनी जिले से राजेश कुमार बघेल को जिला महामंत्री, प्रकाश चंद कावरे को केवलारी ब्लॉक उपाध्यक्ष, संदीप डेहरिया को केवलारी ब्लॉक महामंत्री, बाबूराम बघेल को ब्लॉक उपाध्यक्ष केवलारी राष्ट्रीय बजरंग दल, खैलेंद्र भगत ब्लॉक सह मंत्री अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, शिवम सिंहरहा ब्लॉक महामंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल केवलारी, शिवम प्रजापति प्रखंड अध्यक्ष, आशीष उइके राष्ट्रीय छात्र परिषद प्रखंड अध्यक्ष का दायित्व दिया गया ।