केवलारी – जन अभियान परिषद द्वारा चलाए जा रहे जन जागरण अभियान के चलते विकास खंड केवलारी के बी आर सी भवन जनपद पंचायत केवलारी में प्रस्फुटन समितियों नवांकुर संस्थाओं एवं मेंटर्स की सेक्टर स्तरीय समीक्षा बैठक सह प्रशिक्षण आयोजित किया गया जिसमें श्री सौरभ शुक्ला जिला समन्वयक म प्र जन अभियान परिषद सिवनी द्वारा समितियो के पूर्व में किए गए कार्यो की समीक्षा एवम् अगामी कार्यों पर विस्तृत चर्चा हुई । संत रविदास जी के मन्दिर निर्माण हेतु यात्रा संबंधित तैयारी हेतु मार्गदर्शन किया।उक्त अवसर पर जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक अशोक बैन्द्रे मेंटर्स राधेश्याम बंदेवार बालक राम डेहरिया कलावती ठाकुर रामकृष्ण डेहरिया नवांकुर संस्था से अशोक बंदेवार मोतीराम हरदुआ नॉन बाई जंघेला सावरा खान राहुल चक्रवर्ती सहित ब्लॉक के समस्त प्रस्फुटन समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।