कुरई। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, जिला सिवनी के विकासखंड कुरई की ग्राम पंचायत बिछुआ माल के ग्राम हरदौली में ग्रामीण सहभागी आकलन (PRA) का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला समन्वयक सौरभ शुक्ला के नेतृत्व और विकासखंड समन्वयक सुश्री अफसा खान के मार्गदर्शन में MSW/BSW के छात्र-छात्राओं के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी छात्र-छात्राओं ने ग्राम में उपस्थिति दर्ज कराई। इसके पश्चात परामर्शदाताओं और विकासखंड समन्वयक द्वारा PRA की आवश्यकता और इसकी प्रक्रिया पर प्रकाश डाला गया। इसके बाद घर-घर जाकर सर्वे फॉर्म भरने का कार्य किया गया, जिसमें ग्राम की बुनियादी जानकारी एकत्रित की गई।
सर्वेक्षण के पश्चात आंगनवाड़ी और स्कूल में संपर्क कर बच्चों के साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इसके बाद छात्राओं ने ग्राम का नक्शा तैयार किया, जिसमें उपलब्ध संसाधनों और समस्याओं का विश्लेषण किया गया। नक्शे में यह उजागर हुआ कि ग्राम में नल-जल योजना प्रारंभ न होने के कारण पानी की गंभीर समस्या है।
समस्याओं को समझने और उनके समाधान की दिशा में कदम उठाने के लिए ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं के साथ चौपाल आयोजित की गई। यह निर्णय लिया गया कि अगले दौरे में इस समस्या के समाधान के लिए बैठक आयोजित की जाएगी।
इस कार्यक्रम में विकासखंड समन्वयक सुश्री अफसा खान, परामर्शदाता अविनाश अहिरवार, आसिया खान, यासमीन खान, नवांकुर सेक्टर से कमल किशोर शर्मा, श्रीमती सुषमा ठाकुर, धनवंती पटले और शासकीय प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य रमेश राहगडाले जी उपस्थित रहे।
यह आयोजन ग्रामवासियों को उनकी समस्याओं के प्रति जागरूक करने और सामूहिक प्रयासों से समाधान निकालने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।