नवीन कचरा गाड़ी का हुआ शुभारंभ
नरेंद्र सिंह कुमरे (संवाददाता) धनौरा। जनपद पंचायत मुख्यालय की ग्राम पंचायत धनौरा में मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मध्यप्रदेश शासन की 63 हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी दी गई और उनके आवेदन लिए गए। लगभग 200 से 300 आवेदन शिविर में प्राप्त हुए।
शिविर के दौरान स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्राम पंचायत में नवीन कचरा गाड़ी का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य घूरसिंह सल्लाम, जनपद अध्यक्ष गुलाब सिंह भलावी, जनपद उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह उइके, जनपद सदस्य ममलेश पटेल, और जनपद पंचायत धनोरा के सीईओ ओमकार सिंह ठाकुर सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत के सरपंच दिनेश कौरेती, सचिव के.के. साहू, रोजगार सहायक प्रेमसिंह नायक, एपीओ भूपेंद्र सिंह राजपूत, खंड पंचायत अधिकारी मदनरोशन इनवाती, पीसीओ आनंद उईके, ग्राम पंचायत धनोरा उपसरपंच अतुल जैन, मोबलाइजर हेमा बकोडे पंचगण मनोज बकौडे, समीम खान, बोधसिंह उइके, चेतराम इनवाती और अन्य कर्मचारियों ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया। शिविर में योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही आवेदन करने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित किया गया।