सिवनी-जिले के लखनादौन में एटीएम बूथ में एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ा है।
लखनादौन थाना प्रभारी ने बताया कि नगर के एक एटीएम बूथ में दो लोग नजर आए जिनकी हरकतें संदिग्ध प्रतीत हो रही थी इसके बाद टीम बनाकर उन पर नजर रखी गई तो उनके दो साथी और मिले।चारों को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड मिले हैं पकड़े गए आरोपी यूपी के निवासी हैं।
आरोपियों के पास से 02 बाइक, अलग-अलग बैंकों के 229 एटीएम कार्ड व ₹15000 नगद बरामद किए गए हैं।
पकड़े गए आरोपी लखनादौन में एक के साथ ठगी कर चुके हैं। 08 जुलाई को समनापुर निवासी दीपशिखा पटेल का एटीएम कार्ड बदलकर 36000 रुपए निकाल लिए थे।
आरोपी एटीएम पर खड़े होकर ऐसे ग्राहकों पर नजर रखते हैं जिन्हें अच्छे से एटीएम चलाना नहीं आता उनका एटीएम पिन नंबर देख लेते हैं और एटीएम कार्ड बदलने के पश्चात तत्काल ही कार्ड से रुपए निकाल लेते हैं यह गिरोह महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में भी वारदात करते हैं।