केवलारी — मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से एक पेड़ मां के नाम अभियान चलाया जा रहा है । जिसमें प्रदेश के सभी वर्ग के लोग बहुत ही उत्साह के साथ बढ़ चढ़ कर इस अभियान के माध्यम से जुड़कर पौधारोपण कर रहे हैं । जनपद पंचायत केवलारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत जामुनपानी में भी वृहद व्रक्छारोपण कार्यक्रम पंचायत द्वारा किया गया जिसमे ग्राम पंचायत परिषर एवम मोक्षधाम में बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के बाद आयोजन में उपस्थित सभी के द्वारा क्षेत्र के लोगो से अपील की गई कि प्रत्येक व्यक्ति एक पेड़ जरूर लगाए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को एक स्वच्छ और स्वस्थ परिवेश मिल सके । इस कार्यक्रम में। जनपद सदस्य श्री रामलाल उईके एवं जनपद से श्री अजय पारधी, श्री राजेश बेंद्रे, श्री राजेश नरेती एवं ग्राम पंचायत से सरपंच श्रीमति छाया पंद्रे (प्र) सचिव श्री सदाराम मरकाम पंच श्रीमति पूनम चंदेल, श्रीमति कृष्णा श्रीवास , श्रीमति बती झारिया और ग्राम के वरिष्ठ नागरिक श्री लक्ष्मी प्रसाद चंदेल श्री दामोदर प्रसाद शुक्ला, युवा समाजसेवी प्रवीण दुबे, विनोद सिसोदिया, कलीराम कुर्वेति श्री शिवराम झारिया जी दादूराम चंदेल श्री मुनीलाल पंद्रे श्री नंदकिशोर चंदेल,श्री राजेंद्र चंदेल दिनेश चंदेल श्री राजेश चंदेल श्री राजेश चंदेल श्री खुमान मर्सकोले श्री गगा झारियाप्राथमिक विद्यालय से श्रीमति अंजली नरेती श्रीमती सविता धुर्वे मेट श्री रंजीत चंदेल और श्री नर्मदा चंदेल पंचायत चपरासी श्री भीकम श्रीवास आदि उपस्थित रहे।
