Wainganga Times

नवीन आंगनबाड़ी बिल्डिंग में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केवलारी ने जांच के निर्देश

नवीन आंगनबाड़ी बिल्डिंग में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को लेकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व केवलारी ने जांच के निर्देश

विधायक रजनीश सिंह द्वारा क्षेत्रावमें हो रहे गुणवत्ताहीन कार्यों को लेकर जताई गई चिंता

केवलारी। जनजाति कार्य विभाग के द्वारा स्वीकृत नवनिर्माण आंगनबाड़ी की बिल्डिंग का टेंडर में ठेकदार शिवकुमार शिवहरे निर्माण कार्य में गुणवत्ताहीन कार्य को लेकर लिखित शिकायत स्वप्निल उपाध्याय द्वारा की गई थी। जिसपर नवभारत समाचार पत्र द्वारा प्रमुखता से खबर का प्रकाशन किया गया था। अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय राजस्व केवलारी द्वारा नव निर्माण आंगनबाड़ी की बिल्डिंग की जांच हेतु संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग केवलारी के उपयंत्री राजगुरु चौबे को जांच करने के लिए निर्देशित किया गया है, जांच के दौरान उपरोक्त शिकायत आवेदन में भीतर स्थल जांच पर प्रतिवेदन में पंचनामा के स्पष्ट अभी मत सहित तीन दिवस के भीतर अनिवार्य रूप से कार्यालय में प्रस्तुत करने के लिए सुनिश्चित किया गया है।
कई बार परासपानी में निवासरत ग्रामीणों के द्वारा भी मौखिक रूप से लगातार आंगनबाड़ी के नवीन बिल्डिंग के निर्माण कार्य को लेकर शिकायत बार-बार की जा रही थी अभी वर्तमान में बारिश के दौरान पर नवीन आंगनबाड़ी की बिल्डिंग की छत से पानी टपकने जैसी समस्या लगातार बनी हुई थी जिसके कारण बिल्डिंग की छत कमजोर होने से आने वाले समय पर बिल्डिंग की छत गिरने की शंका हमेशा बनी रहती,जिससे कोई दुर्घटना में जनहानि ना हो इसके पूर्व में इसकी उचित जांच करके, त्रुटि पाई जाने पर संबंधित ठेकेदार कार्यवाही करते हुए छत के निर्माण कर को पुनः कराकर बिल्डिंग को मजबूती प्रदान दी जा सकती है।

केवलारी विधानसभा क्षेत्र में चल रहे गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य के लिए केवलारी विधायक रजनीश सिंह ने व्यक्त की थी चिंता

केवलारी विधानसभा के विधायक रजनीश सिंह के द्वारा क्षेत्र भर में चल रहा है निर्माण कार्य में कई जगह गुणवत्ता हीन निर्माण कर को लेकर मीडिया के माध्यम से सवाल खड़े किए हैं कि निर्माण कार्य में भारी चूक दिखाई दे रही है। जिसको लेकर शासन प्रशासन संवेदनशील रुख नहीं अपना रहा है जिससे निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार की आशंका बनी रहती है, जिसका नुकसान मेरे विस क्षेत्र की जनता का होता है, गत कुछ वर्षों के पूर्व में विधानसभा केवलारी में यही बरसात के दौरान बैनगंगा नदी में बने दो बड़े पुल गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य के कारण पूरी तरीके से धराशाई हो चुके हैं जिसका नुकसान आज भी जनता को झेलना पड़ रहा है अब इस तरह की बिल्डिंग अगर जहां छोटे-छोटे नन्हे नन्हे बच्चे पढ़ेंगे और वह बिल्डिंग की छत कमजोर होगी तो इससे उन बच्चों के भविष्य पर संकट के बदले हमेशा छाए रहेंगे इसलिए ऐसे गुणवत्ता हीन निर्माण कार्य करने वालों पर कठोर कार्यवाही करते हुए शासन को संवेदनशीलता बरतनी चाहिए।

praveen dubey

praveen dubey

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search