Wainganga Times

आधा सैकड़ा से अधिक गौवंशों की हत्या मामले में कुछ आरोपियों के नाम आए सामने

सिवनी एसपी ने मीडिया को दी जानकारी में किया नाम सार्वजनिक

सिवनी – सिवनी के मचगंवा में 26 गौवांशो की निर्मम हत्या की घटना के बाद हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश व्याप्त है। हिंदू संघठनो के द्वारा मचगवां में चक्का जाम एवम जिला बंद का आवाहन के बाद से ही पुलिस ने आरोपियों की धड़ पकड़ तेज कर दी थी। जिसके बाद शाम को सिवनी पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने मीडिया से घटना की जांच के संबंध में अपडेट देते हुए बताया कि अभी तक कुछ आरोपियों के नाम सामने आ चुके है जिसमे वाहिद ,सादाब ,इरफान निवासी ग्वारी एवम संतोष निवासी गरगठिया का इस घटना में शामिल होना बताया गया है।संतोष पहले भी गौकसी के मामले में आरोपी रह चुका है। इसके साथ ही इस मामले में तीन अन्य आरोपी नागपुर के बताए जा रहे हैं और भी नाम सामने आने की संभावना हे । पुलिस द्वारा आरोपीयों के विरूद्ध अप०के० 214/2024 धारा 4,9 म०प्र० गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, एवं11 (1) (1) पशुओं के प्रति क्रुरता निवारण अधिनियम 1960 का सहित अन्य धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, दौरान विवेचना प्रकरण में धारा 153ए भादवि० का इजाफा किया गया।

praveen dubey

praveen dubey

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search