केवलारी। केवलारी पत्रकार संघ द्वारा रोजाना छाछ वितरण किया जाएगा केवलारी तहसील में अभी तक किसी भी प्रकार की पेयजल व्यवस्था ना होने से केवलारी तहसील के क्षेत्र भर से कानूनन कार्यों के लिए आने वाली आम जनता भीषण गर्मी में काफी परेशान होती है, रोजाना प्रशासनिक अमले का भी आवागमन इस परिसर की ओर होता है लेकिन अभी तक इस ओर ध्यान नहीं दिया गया, इसीलिए छाछ और पेयजल व्यवस्था केवलारी पत्रकार संघ के द्वारा की जा रही है जो की तहसील परिसर केवलारी पर रोजाना 10:30 से शाम 5:30 बजे तक वितरण किया जाना तय किया गया। केवलारी पत्रकार संघ के द्वारा इस सहयोगात्मक मुहिम से जोड़ने के लिए केवलारी क्षेत्र भर के समस्त प्रतिष्ठित नागरिकों से सहयोग की अपील भी की गई है।इस समय तापमान 40 डिग्री के पार चल रहा है और ऐसे में क्षेत्र के जनमानस के हित मे केवलारी पत्रकार संघ द्वारा तहसील परिसर में आगामी 3 जून से निशुल्क शीतल जल और छाछ का वितरण प्रारंभ किया जा रहा है जिसमें प्रथम दिवस में प्रफुल्ल टेंभरे पिता श्री श्याम सिंह टेंभरे जी डॉक्टरी की पढ़ाई में तृतीय वर्ष में सफलता अर्जित की है,प्रफुल्ल टेंभरे जी के परिजन गायत्री परिवार से जुड़े हुए है, इसलिए गायत्री परिवार केवलारी की ओर से प्रफुल्ल टेंभरे की सफलता पर केवलारी पत्रकार संघ द्वारा छाछ एवं पेयजल व्यवस्था पर अपनी ओर से प्रथम दिवस में सहयोग करने जा रहा है।