Wainganga Times

सरकारी भूमि में कब्जा कर मकान बनाकर ऊंचे दामों में बेच रहा सुर्रा कबाड़ी

कब्जा करने की नियत से अलग-अलग जगहों में कबाड़ा डालकर किया जा रहा है अवैध कब्जा

निरन्तर बढ़ रही है चोरी की वारदातें, प्रशासन बना मूकदर्शक

ग्राम पंचायत मैरा के जनप्रतिनिधि समेत ग्रामवासियों ने राजस्व विभाग के अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

अधिकारियों ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

पलारी। सिवनी जिले की केवलारी तहसील के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत मैरा में इन दिनों भोमा निवासी हुसैन उर्फ सुर्रा कबाड़ी के द्वारा सरकारी जमीन में कब्जा करने की नियत से अलग-अलग जगहों पर अपना कबाड़ा डाल कर उक्त भूमि में जबरन कब्जा किया जा रहा है। एवं उस भूमि में मकान निर्माण कर उसे ऊंचे दामों में बेचने का व्यापार किया जा रहा है। अभी  हाल ही में भीमगढ़ रोड पर सुर्रा कबाड़ी द्वारा सरकारी जमीन में कब्जा कर उसमें मकान निर्माण किया गया था, जिसे उसके द्वारा डुंगरिया निवासी पवन साहू सरपंच को लगभग 16 लाख रुपये में बेचा गया है, जिसमें वर्तमान में डुंगरिया सरपंच का परिवार निवासरत है। अब सुर्रा कबाड़ी द्वारा पुनः दूसरी जगह पर कब्जा किया जा रहा है। ग्रामवासियों की माने तो सुर्रा उर्फ हुसैन कबाड़ी द्वारा पूर्व में लगभग 6 -7 अलग-अलग जगहों पर कब्जा किया गया है, जहां कबाड़ा डालकर  अपना व्यवसाय शुरू किया गया है।

वहीं ग्राम पंचायत मैरा के  सरपंच, उपसरपंच, सचिव, रोजगार सहायक सहित सभी पंचो और सैकड़ों ग्रामीणों ने शासकीय भूमि पर सुर्रा कबाड़ी द्वारा जगह-जगह किए गए अवैध कब्जे को हटाने के लिए नायब तहसीलदार और एसडीएम केवलारी को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमे उन्होंने तत्काल कार्यवाही की मांग की है।
वहीं ग्राम वासियों ने आरोप लगाया है कि जबसे सुर्रा कबाड़ी द्वारा अपने कबाड़े का व्यवसाय प्रारंभ किया गया है तब से लेकर क्षेत्र में चोरी की वारदातें निरन्तर बढ़ रही है, आये दिन क्षेत्र में चोरी हो रही है, सुर्रा कबाड़ी द्वारा लोगों से चोरी का माल ओने-पौने दामों में ख़रीदा जाता है, जिससे ग्राम के लोग अत्यंत परेशान हैं।
आपको बता दें कि सुर्रा कबाड़ी के दो बेटे हैं, जो आये दिन चोरी करते नजर आते हैं। इनके द्वारा रेल्वे लाइन से लोहा चोरी करना, भीमगढ़ रोड पर बने पुल की ग्रिल को तोड़कर उसमे से लोहा निकालना, विधुत विभाग की तार या खुले में रखी कोई सरकारी सम्पत्ति या सामग्री इनसे नही बचती। यही नही बल्कि वेयरहाउस में भण्डारण के लिए बाहर से आये अनाज को भी चोरी किया जाता है, अनेकों बार पुलिस ने करवाई भी की है, साथ ही इन्हें ग्रामवासियों ने कई बार चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा है। अभी हाल ही में सुर्रा कबाड़ी का बड़ा लड़का नईम खान विधुत विभाग की तार चोरी करने के आरोप में जेल में बंद है।


आसपास के क्षेत्रों में चोरियों की वारदातें निरन्तर हो रही हैं। अधिकतर चोरों को पकड़ने में पुलिस नाकामयाब भी रही है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में सुर्रा कबाड़ी द्वारा ग्राम खैरा पंचायत में सरकारी भूमि में कब्जा कर अपना कबाड़ा का व्यापार प्रारंभ किया गया था, जहां अत्यधिक चोरियां होने से एवं चोरी का सामान कबाड़ी वाले के पास मिलने से हुसैन खान को खैरा पलारी से भगाया गया था, तो वह मैरा पंचायत की शासकीय भूमि पर कब्जा कर वहां बस गया। हुसैन खान ने अपना कबाड़ी का साम्राज्य मैरा पर जगह जगह फैला कर रखा हुआ है। उसके बेटा नसीम खान ने रोशान की शासकीय भूमि के बहुत बड़े क्षेत्र में विशाल कबाड़े का व्यापार खोलकर रखा है जहां प्लास्टिक कटर की मशीन लगाकर चोरी के सामान को तत्काल नष्ट किया जाता है। जिसको लेकर ग्राम रोशान के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत एवं सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत की है। किन्तु नतीजा आज तक सिफर है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां से कबाडियों का कारोबार टोटल बंद किया जाए।


प्राप्त जानकारी अनुसार अभी हाल ही में सुर्रा कबाड़ी द्वारा कृषि उपज मंडी मैरा से लगी शासकीय भूमि में कब्जा कर बीच रोड में अपने साडू भाई के नाम से मकान निर्माण किया जा रहा है। ग्राम के लोगों द्वारा उसे समझाईश भी दी गई कि आप बीच रोड में मकान न बनावें, किन्तु सुर्रा कबाड़ी द्वारा अपनी हटधर्मिता और दबंगई के चलते जबरन बीच रोड में मकान निर्माण किया जा रहा है। इस अवैध मकान निर्माण कार्य को रोकने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा सुर्रा कबाड़ी को नोटिस भी दिया गया किन्तु सुर्रा कबाड़ी द्वारा उक्त नोटिस को दरकिनार करते हुए ज़बरन आज दिनांक तक निर्माण कार्य जारी रखा है। इनके हौसले इतने बुलंद हैं कि शासकीय आदेश निर्देशों की धज्जियां उड़ाने से भी परहेज नही कर रहे है।

ग्रामवासियों ने उच्चाधिकारियों से मांग की है कि ऐसी अवैध गतिविधियों में तत्काल रोक लगाना जनहित में अत्यंत आवश्यक है। अन्यथा इन अवैध कारोबारियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है साथ ही उक्त मामले की गम्भीरता को समझते हुए तत्काल जांच कर हुसैन खां उर्फ सुर्रा कबाड़ी द्वारा किये जा रहे अवैध अतिक्रमण को हटाकर एवं शासकीय भूमि को बेचने पर उचित कार्यवाही की जावे, अन्यथा ग्राम में विवादित स्थिति निर्मित हो रही है, जिसकी सम्पूर्ण जबाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

Devraj Dehariya

Devraj Dehariya

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search