Wainganga Times

नगर परिषद केवलारी का गुंडाराज , उपयंत्री के पक्ष में सीएमओ,नगर परिषद उपाध्यक्ष सहित एक दर्जन पार्षद पहुंचे आईजी कार्यालय जबलपुर

शिकायत के बाद भी केवलारी थाने में दर्ज नहीं हुआ मामला ! हो सकता है बड़ा जन आन्दोलन

केवलारी – नगर परिषद केवलारी में गुंडाराज से परेशान होकर सीएमओ, परिषद उपाध्यक्ष एवं एक दर्जन पार्षद जबलपुर आईजी कार्यालय पहुंचे और अपनी शिकायत दर्ज़ कराई शिकायत में उल्लेख किया है की नगर परिषद केवलारी के अध्यक्ष पति देवी सिंह बघेल की दखलंदाजी अब बर्दाश्त की बाहर हो चुकी है । उपयंत्री ने आरोप लगाया है कि नगर परिषद के कामकाजी कार्यों के दौरान अध्यक्ष पति ने पहुंचकर अभ्रद व्यवहार कर जान से मारने की धमकी, उक्त अनेक विषय को लेकर नगर परिषद केवलारी में पदस्थ उपयंत्री शिवा मेहरा द्वारा पुलिस थाना केवलारी पर लिखित आवेदन देकर शिकायत की और साथ ही साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व संदीप श्रीवास्तव से जाकर शिकायत की उक्त मामले पर नगर परिषद केवलारी से चुने हुए पार्षदों के द्वारा भी अध्यक्ष पति के खिलाफ शिकायत की उन्होंने आरोप लगाया है कि नगर परिषद केवलारी में कोई भी विकास कार्यों को लेकर जब चर्चा की जाती है या एजेंडे पास किए जाते हैं तो उसमें नगर परिषद के अध्यक्ष के पति के द्वारा हस्तक्षेप किया जाता है जिसको लेकर पार्षदों ने पहले भी धरना आंदोलन और प्रदर्शन किया है लेकिन आज तक इस पर किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इसी बीच जब मामला थाने तक पहुंचा तो वहां पर नगर परिषद उपाध्यक्ष और नगर परिषद के अध्यक्ष के बीच भी कहा सुनी लंबी चली। इतना ही नहीं इस मामले को लेकर नगर परिषद अध्यक्ष से जब हम लोगों ने बातचीत करने की कोशिश की तो उनका कहना यह पाया गया नगर परिषद के कार्यों की निष्पक्षता एवं विकास कार्यों के लिए जो भी काम निरंतर किया जा रहे हैं उसको रोकने का प्रयास राजनीतिक रूप से होता है और केवलारी से जुड़े जनहित के विकास कार्यों को रोकने के लिए यह साजिश है, अध्यक्षा पति भी केवलारी के जिम्मेदार नागरिक भी हैं और उन्होंने आकर काम पूछ लिया तो इस पर नाराजगी किस प्रकार की नागरिक होने की जिम्मेदारी निभाते हैं उन्हें क्रिया की प्रतिक्रिया ही दी है। इसकी जांच करवाने के लिए हम भी आवेदन देने जा रहे हैं।

केवलारी नगर परिषद में विकास कार्य पड़े हैं ठप नगर परिषद के निर्वाचन के बाद से ही कभी अध्यक्ष और पार्षदों एवम नगर परिषद के प्रशासन के बीच तालमेल जम नहीं पाया है जिसको लेकर विकास कार्य रुके पड़े हैं रुके पड़े हैं नगर परिषद को गठन हुए काफी लंबे समय हो गया है लेकिन अभी तक प्रधानमंत्री आवास से लेकर केवलारी नगर परिषद के अंतर्गत क्षेत्र में कोई भी ऐसा विकास कार्य नहीं हुआ है जिसको लेकर नगर परिषद के जिम्मेदार पदाधिकारी गढ़ एवं नगर परिषद के जनता के द्वारा चुने गए जनप्रतिनिधि गण कोई अपना ठोस काम बता सकें, नगर परिषद के गठन होने के बाद शहर की पहली सरकार के आधा से ज्यादा कार्यकाल बीतने को है लेकिन या झगड़ों के बीच ही समेट कर रह गया है।

इनका कहना है

नगर परिषद के अध्यक्ष पति ने मुझे मारने की कोशिश की मेरे साथ अभ्रद्ता की जिसको लेकर मैं थाने में और एसडीम महोदय को आवेदन कर जांच की मांग की है। कार्यवाही न होने पर मै आज श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर से न्याय की गुहार लगाना पहुंचा हूं ।

  • उपयंत्री नगर परिषद केवलारी

नगर परिषद केवलारी के उपयंत्री के द्वारा शिकायत प्राप्त हुई है अध्यक्ष पति की दखलअंदाजी पर आरोप लगाया गया है जिसको सक्षम फोरम तक भेज देंगे,अब देखते है क्या होता हैं

  • संदीप श्रीवास्तव अनुविभागीय राजस्व अधिकारी केवलारी

मेरे द्वारा ऐसा कोई भी कृत्य नहीं किया गया है जिससे किसी को अशोभनीय लगे, जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अगर केवलारी की नगर विकास कार्यों के लिए मैंने कोई बात रखी है तो यह गलत कैसे??

  • अध्यक्षा पति देवी सिंह बघेल

अध्यक्ष पति की दखलंदाजी से हम बहुत परेशान हैं अध्यक्ष बहुत अच्छी है लेकिन उनके पति की दखल अंदाजी से और कोई भी पार्षदों को कम नहीं देने से पार्षद भी नाराज है आज का मामला बेहद गंभीर है इसके लिए हम जबलपुर जीडी कार्यालय एवं भोपाल तक जाना पड़ा तो जाएंगे

  • नगर परिषद उपाध्यक्ष शिव चौधरी
praveen dubey

praveen dubey

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search