भगवताचार्य पंडित श्री नवीन कृष्ण जी महाराज के मुखारबिंद से होगी श्रीमद्भागवत की अमृतमय वर्षा
केवलारी – आज से शिवशक्ति आश्रम लोपा में भव्य संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ भव्य शोभा यात्रा के साथ होगा। दिनांक 27 दिसंबर से 3 जनवरी तक चलें वाली सप्तदिवसीय कथा का वचन भगवताचार्य पंडित श्री नवीन कृष्ण जी महाराज श्रीधाम वृन्दावन के द्वारा किया जायेगा। आपको बता दें आज दिनांक 27 दिसंबर को शिवशक्ति आश्रम खेरमाई लोपा से भव्य कलशयात्रा नगर भ्रमण करेगी तत्पश्चात पूजन पाठ और स्थापना के बाद कथा प्रारंभ होगी । आयोजन समिति के अनुसार रोज प्रातः परायण का पाठ किया जाएगा एवम दोपहर 1 बजे से 5 बजे तक भगवताचार्य पंडित नवीन कृष्ण जी महाराज के द्वारा भगवान की सुंदर सुंदर लीलाओं का वर्णन किया जायेगा।
Post Views: 33