Wainganga Times

उत्कृष्ट विधालय को यथावत रख प्रस्तावित सीएम राइस स्कूल को नए स्थल में बनाने राष्ट्रीय बजरंग दल ने सौपा ज्ञापन

केवलारी – अंर्तराष्ट्रीय हिंदू परिषद् राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला इकाई द्वारा केवलारी नगर में बनने वाले सीएम राइज स्कूल को प्रस्तावित नवीन स्थल बिनेकी में बनाने एवं शासकीय उत्कृष्ट विधालय को यथावत रखने का ज्ञापन जिला कलेक्टर के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा,इसमें यह मांग प्रमुखता से रखते हुए शासकीय उत्कृष्ट विधालय भवन के भवन को सुरक्षित रखकर माननीय मुख्यमंत्री के एक वृहद सोच हेतु आवश्यक मापदंड के अनुरूप जमीन का चयन बिनेकी में किया गया,जो की 8 एकड के विशाल रकबे में बहुउद्देशीय योजना मुर्त साकार करने पर बल दिया गया,कुछ लोग सीएम राइज स्कूल को सीमित स्थल में समेटने में लगे हुए हैं,जो की शासकीय उत्कृष्ट विधालय के भवन को तोडकर बनाने हेतु लगे हुए हैं,जिसका राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा अपना विरोध दर्ज कराने के साथ ही नए स्थल बिनेकी में शीघ्र अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ कराने की मांग जिला प्रशासन से की गई है,इस अवसर पर ज्ञापन देते समय राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला उपाध्यक्ष कपिल अवधिया जी जिला महामंत्री राजेश बघेल जी विभाग अध्यक्ष मुन्ना पटेल जी अभिषेक ठाकुर जी प्रकाश कावरे जी संदीप डे हरिया जी राजेश बघेल जी खैलेन्द्र भगत जी तामसिंग यादव जी नवीन ठाकुर जी एवम अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे

praveen dubey

praveen dubey

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search