Wainganga Times

स्टेशन रोड बनी यात्रियों के लिए जानलेवा

केवलारी नगर परिषद क्षेत्र के मंडल नाका से रेलवे स्टेशन मार्ग गड्डो में तब्दील

केवलारी में मलारा से खरसारू सड़क हुई जानलेवा

जनता परेशान भय व आक्रोश में…

केवलारी। मलारा से खरसारु मार्ग से थावरी मार्ग हुआ जानलेवा जगह जगह है गड्डे कोई वैकल्पिक मार्ग ना होने के कारण आम जनमानस को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है दर्जनभर गांव के लोगों का आवागमन केवलारी नगर की ओर हमेशा रहता है, वही अधिकारी एवं कर्मचारियों का भी आना-जाना इसी मार्ग से बना रहता है लेकिन आज तक इस पर
कागजों पर कार्यवाही और पूजन कार्य बस हो पाए हैं बाकी पक्की सड़क पर तब्दीलि अभी तक नहीं हो पाया है बारिश की वजह से रात्रि के समय खोया दिन का समय लोगों को निकलना यहां बमुश्किल हो गया है। वही केवलारी नगर परिषद के मंडला नाका से रेलवे स्टेशन मार्ग तक सड़क तब्दील गड्डे और कीचड़ में हो चुकी है, इस मार्ग से दिन भर में सैकड़ों लोगों का आना-जाना होता रहता है साथ ही इस मार्ग से यात्रीगण जोकि ट्रेन के माध्यम से एक जगह से दूसरी जगह जाते हैं उनका भी आवागमन लगा रहता है, साथ ही रेलवे का रैक प्वाइंट होने के कारण यहां भारी वाहनों का आवागमन भी जारी रहता है, जबकि यहा सड़क इतनी जानलेवा हो गई है कि इस सड़क पर आए दिन कोई न कोई ट्रक फंसे नजर आते हैं इन ट्रकों को जेसीबी के माध्यम से निकालने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ती है। यहां के रहवासियों को आए दिन मुसीबतों और भय का सामना करना पड़ रहा है उनका कहना है कि इस सड़क मार्ग पर इतने गड्डे है और दिन- रात भारी वाहनों की आवाजाही गड्डे होने की वजह से भय का माहौल बना रहता है,आए दिन दो पहिया वाहन चालक किसी न किसी गड्डे में गिरते ही है रहते है इतनी बुरी हालत होने के बाद भी इसमें प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा तो गैरजिम्मेदार व्यवस्था पर आम आदमी आंदोलित होगा ही, इतना ही नहीं नगर परिषद केवलारी के द्वारा वार्ड 13 में मंडला नाका से रेलवे स्टेशन मार्ग तक सड़क बनाने का भूमिपूजन हो चुका है पर इस विषय पर जिम्मेदारो से बात की जाती है तो उनका कहना है की भारी बारिश हो रही कहा से बना दे सड़क???
जबकि व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए आम जन जीवन में कोई नुकसान ना उसको देखते हुए अभी वर्तमान में कोई ना कोई समाधान निकालने की जरूर कोई आवश्यकता है इस और प्रशासन को ध्यान देने की जरूरत है।

praveen dubey

praveen dubey

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search