Wainganga Times

समुद्र में जाने के बाद टाइटन पनडुब्बी के साथ क्या हुआ? वायरल VIDEO में खुलासा

नई दिल्‍ली. समुद्र के तल में पड़े टाइटैनिक शिप के मलबे को देखने के लिए गई टाइटन सबमरीन हादसे का शिकार होकर पानी में डूब गई थी. इस घटना को अब एक महीना बीतने हो है. बीते माह 18 जून को हुई इस घटना में सबमरीन में सवार सभी पांच लोगों की मौत हो गई थी. अब इस मामले से जुड़ा एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बताया गया है कि कैसे टाइटन पनडुब्‍बी पानी के अंदर डूबी होगी.

टाइटैनिक सबमरीन समुद्र में पानी के ऊपर चल रहे शिप से टूरिस्‍ट को लेकर गहराई में गई थी. करीब 45 मिनट बाद ही उसका संपर्क मेन शिप से टूट गया था. इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अमेरिकी कोस्‍ट कार्ड ने इसका मलबा बरामद किया. इसमें सवार किसी को भी नहीं बचाया जा सका. वायरल हो रहे वीडियो में एनिमेशन के माध्‍यम से बताया गया कि कैसे सबमरीन हादसे का शिकार हुई होगी.

यह भी पढ़ें:- पेरिस में भारतीय समुदाय ने किया पीएम मोदी का भव्य स्वागत, सड़कों पर लगे भारत माता के नारे, देखें VIDEO

असल सबमरीन से थी अलग
इस एनिमेशन वीडियो में बताया गया है कि पनडुब्बी का एक्सपेरिमेंटल डिजाइन असल डिजाइन से कैसे अलग था. यह एक सबमरीन नहीं बल्कि एक सबमरसिबल था, जो समुद्र के ऊपर पानी में मौजूद शिप से कनेक्‍ट होता है. टाइटन के hull को एयरोस्पेस ग्रेड कार्बन फाइबर से बनाया गया था जबकि पनडुब्‍बी में आमतौर पर स्टील या टाइटेनियम जैसे मैटल का इस्‍तेमाल होता है.

” isDesktop=”true” id=”6873135″ >

90 में से 13 प्रयास में टाइटैनिक तक पहुंची सबमरीन
इनसाइडर की रिपोर्ट में यह बताया गया कि टाइटैनिक जहाज के मलबे तक पहुंचने के लिए टाइटन पनडुब्बी हर प्रयास में कामयाब नहीं हो पाई थी. उसकी सफलता की दर केवल 14 प्रतिशत ही रही. टाइटन ने 90 बार टाइटैनिक तक पहुंचने का प्रयास किया, जिसमें से 13 मौकों पर ही उसे मलबे तक पहुंचने में कामयाबी मिली. ओसियनगेट कंपनी की सफलता दर केवल 14 प्रतिशत है.

.

Tags: International news, International news in hindi, Submarine, World news, World news in hindi

FIRST PUBLISHED : July 13, 2023, 19:26 IST

Source

waingangatimes

waingangatimes

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search