कथा व्यास पंडित नवीन कृष्ण दुबे जी के मुखारबिंद से बहेगी श्रीमद्भागवत कथा की अमृतमयी गंगा
सिवनी – स्वर्गीय श्री संतराम डेहरिया जी पुण्य स्मृति में की जा रही श्रीमद भागवत महापुराण का शुभारंभ ग्राम भारतपुर (सूखा) में भव्य शोभा यात्रा के साथ किया गया । कथा के आयोजक श्री लोटन सिंह डेहरिया जी ने बताया कि इस श्रीमद भागवत पुराण का आयोजन 5 जनवरी से 12 जनवरी तक चलेगा एवम 12 जनवरी को पूर्णाहुति एवम महाप्रसाद के साथ कथा का विराम होगा ।इस संगीतमय श्रीमद भागवत महापुराण का वाचन वृंदावन से पधारे सुप्रसिद्ध कथा प्रवक्ता पूज्य पण्डित श्री नवीन कृष्ण दुबे जी महाराज के मुखारबिंद से किया जा रहा है lकथा के आयोजक डेहरिया परिवार ने सभी भक्तो से निवेदन किया है की सभी भक्त सपरिवार पधारकर पुण्य लाभ अर्जित करें l
Post Views: 26