यह अध्ययन और दर्शन की यात्रा – वैभव

माँ वैनगंगा के संवर्धन के लिए करेंगे प्रयास
सिवनी। सिवनी जिले की जीवनदायिनी माँ वैनगंगा के संरक्षण और संवर्धन का संदेश लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार ने वैनगंगा नदी दर्शन एवं अध्ययन यात्रा की शुरुआत की है। इस यात्रा का उद्देश्य नदी की स्थिति का अध्ययन करना और इसे प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रयासों को जन-जन तक पहुँचाना है।”

भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार इन दिनों अपने गृह जिले सिवनी में हैं और यहाँ से उन्होंने माँ वैनगंगा नदी दर्शन एवं अध्ययन यात्रा का शुभारंभ किया है।

माँ वैनगंगा, जिसे सिवनी जिले की जीवनदायिनी कहा जाता है, न केवल भौगोलिक और आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसका धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व भी है। वैनगंगा पर बने भीमगढ़ संजय सरोवर बांध से जिले की पेयजल और सिंचाई परियोजनाएँ संचालित होती हैं।



वैभव पवार ने इस यात्रा को “अध्ययन और दर्शन की यात्रा” का नाम दिया है। उनका कहना है कि यह यात्रा नदी की वर्तमान स्थिति का अध्ययन करने और इसे प्रदूषण मुक्त बनाने के प्रयासों को गति देने के लिए की जा रही है।
यात्रा का शुभारंभ सिवनी जिले के मुण्डारा में माँ वैनगंगा के उद्गम स्थल पर विशेष पूजन और आरती के साथ किया गया। यह यात्रा मुंडारा से शुरू होकर संघाई घाट, शनि धाम सीलादेही, लखनवाड़ा, दत्तात्रेय मठ गोसाई घाट और बंडोल, छपारा से होते हुए मौनी बाबा आश्रम देवघाट पहुँची।
यहाँ ग्राम पंचायत चिरचिरा (देवघाट) के सरपंच शिवकुमार नाग ने यात्रा दल के ठहरने और भोजन की व्यवस्था की।
यात्रा का चौथा दिन कोठी घाट, नौनादार घाट, विनेकी घाट और मलारा घाट होते हुए केवलारी के सिद्ध घाट से अगले गंतव्य की ओर रवाना हुई।


“प्रकृति से जुड़ें, माँ वैनगंगा को संरक्षित करें” – यही संदेश लेकर वैभव पवार की यह यात्रा अपने अगले चरणों की ओर बढ़ रही है। वैनगंगा को प्रदूषण मुक्त और अविरल बनाए रखने का यह प्रयास निश्चित रूप से प्रेरणादायक है।