नवांकुर संस्था सेटवानी द्वारा किया गया स्वागत समारोह का आयोजन
धार्मिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक बना जैन मुनियों के उद्धबोधन
कुरई। सिवनी जिले के विकासखंड कुरई के सेटेवानी ग्राम में साधना महोदधी एवं भारत गौरव अंतर्मना आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी का शुभ आगमन हुआ। इस अवसर पर नवांकुर जनसेवा ग्रामीण विकास समिति, जिला समन्वयक सौरभ शुक्ला, और विकासखंड समन्वयक सुश्री अफशा खान ने उनका भव्य स्वागत किया।
स्वागत समारोह के बाद, आचार्य श्री प्रसन्न सागर जी ने उत्कृष्ट विद्यालय का दौरा किया, जहाँ जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक, विकासखंड समन्वयक, और नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि कमल किशोर शर्मा ने उनका अभिनंदन किया। इस दौरान आगामी तीन दिनों तक आचार्य श्री के मार्गदर्शन का लाभ लेने की योजना बनाई गई।
कार्यक्रम में कुरई विकास प्रस्फुटन समिति के सुभाष चंदौरे और समिति के अन्य सदस्य, उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षकगण, अधिकारीगण, और ग्रामवासी उपस्थित रहे।
आचार्य श्री के प्रवचनों ने उपस्थित जनसमूह को आध्यात्मिक ऊर्जा से भर दिया और उन्हें प्रेरित किया। नवांकुर संस्था का यह आयोजन न केवल धार्मिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक बना, बल्कि विकासखंड कुरई में अध्यात्म के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा दिया।