मृत्युंजय मां शारदा महोत्सव समिति कबीर वार्ड द्वारा किया गया आयोजन
सिवनी-मृत्युंजय मां शारदा महोत्सव समिति कबीर वार्ड डुंडा सिवनी द्वारा नवरात्रि के पावन पर्व पर परंपरागत सैला नृत्य का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम कटिया, भोमा टोला तथा अन्य ग्रामों के सैला नृत्य करने वाली टोली ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह श्रीमान अशोक बघेल एवं विभाग शारीरिक शिक्षण प्रमुख श्रीमान शैलेंद्र बिसेन तथा श्रीमान विनोद राहंगडाले जिला संपर्क प्रमुख एवम श्रीमान बसंत कटरे उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन करने वाले युवा साथी रितिक राहंगडाले ,अमन बिसेन,पारस बिसेन ,पीयूष दुबे तथा पूरी समिति द्वारा यह कार्यक्रम संचालित किया गया एवं समिति द्वारा सैला नृत्य प्रतियोगियों को उचित पारितोषिक दीया गया ।
Post Views: 180