Wainganga Times

सहकारी समिति चावड़ी में इफको द्वारा नैनो उर्वरकों के उपयोग एवं महत्व पर कृषक संगोष्ठी का आयोजन

सिवनी – नगर मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर सेवा सहकारी समिति मर्यादित चावड़ी में इफको द्वारा नैनो उर्वरकों के उपयोग एवं महत्व पर आधारित कृषक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मोरिसनाथ उपसंचालक किसान कल्याण एवं विशिष्ट अतिथि श्री के.के.सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सिवनी एवं डॉ.डी.के.सोलंकी राज्य विपणन प्रबंधक इफको उपस्थित रहे। कार्यक्रम के प्रारंभ में अनिल बिरला क्षेत्रीय अधिकारी इफको, द्वारा इफको के सहकारिता में उदभव एवं विकास और नैनो उर्वरकों (नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी) के महत्व एवं प्रयोग विधि के बारे में परिचर्चा की, श्री के.के.सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक सिवनी द्वारा सहकारी समितियों के माध्यम से किसानों को मिलने वाली ऋण सुविधाओं एवं नैनो उर्वरकों के सामयिक महत्व के बारे में किसानों को उद्बोधन दिया गया, साथ ही इफको के नैनो उर्वरकों के उपयोग को बढ़ावा देने हेतु कृषकों एवं सहकारी समितियों को प्रोत्साहित किया। श्री मोरिसनाथ उपसंचालक कृषि सिवनी द्वारा कृषकों से पारंपरिक उर्वरकों के वैकल्पिक रूप में नैनो उर्वरकों को अंगीकृत करने हेतु आह्वान किया गया। कार्यक्रम में भारी तादाद में किसान बंधुओं, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि घनश्याम सनोडिया (जिला पंचायत सदस्य) , परसराम सनोडिया (जनपद सदस्य), समिति चावड़ी के प्रशासक कमलेश मरावी सहित समिति चावड़ी के कर्मचारी दीनदयाल सनोडिया,उमेश डेहरिया, शिवकुमार कुशवाहा योगेश साहू सहित मुंगवानी गोपालगंज, चक्की खमरिया व सीलादेही के समिति प्रबंधको की उपस्थिति रही। अंत में श्री रामलखन चंद्रवंशी समिति प्रबंधक चावड़ी द्वारा सभी आगंतुक अतिथियों एवं कृषक बंधुओं का आभार व्यक्त किया गया।

Adil Khan

Adil Khan

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search