Wainganga Times

छात्रवास एवं आश्रमों की व्यवस्थाओं के निरीक्षण के लिए दल का गठन

जिला कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने बैठक लेकर दिये विस्तृत दिशा निर्देश

सिवनी-कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन जिले में जनजाति कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा संचालित 151 छात्रावास एवं आश्रम की व्यवस्था एवं निवासरत बच्चों की सुविधा के उन्नयन को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों के लिए निरीक्षण दल गठित किया है। इसके अतिरिक्त जिला स्तरीय नोडल अधिकारी के रूप में प्रभारी सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग विभाग श्री विकेश बिसेन को नियुक्त किया है।

निरीक्षण कार्यों के सफल क्रियान्वयन के लिए शनिवार 14 सितंबर को कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने निरीक्षण दल के अधिकारी कर्मचारियों की बैठक लेकर उनके कार्यों तथा दायित्व के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी। इसके अतिरिक्त निरीक्षण दल से उनकी अपेक्षाओं से अवगत कराया।  कलेक्टर सुश्री जैन द्वारा नियुक्त दल आवंटित छात्रावास- आश्रम का लगातार निरीक्षण कर छात्रावास- आश्रम में निवासरत बच्चों के लिए मूलभूत  सुविधाओं जैसे पलंग,बिस्तर, चादर,पेयजल व्यवस्था की उपलब्धता एवं उनकी स्थिति के साथ ही छात्रवासों की साफ सफाई के बारे में प्रतिवेदन देगी। इसके साथ ही छात्रावास के अधोसंरचना जैसे भवन की स्थिति, सुधार मरम्मत की आवश्यकता आदि के संबंध में रिपोर्ट देगी।

निरीक्षण दल द्वारा छात्रावास के अभिलेख जैसे कैश बुक, खाद्यान्न रजिस्टर एवं बिल वाउचर, आकस्मिक व्यय रजिस्टर, मेस की उपस्थिति के अतिरिक्त पालक समिति की बैठक की स्थिति के साथ ही छात्रावास के भोजन की गुणवत्ता के संबंध में भी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। जिसमे मीनू अनुरूप नाश्ता -भोजन की उपलब्धता तथा गुणवत्ता के साथ-साथ क्वालिटी एवं क्वांटिटी में भी विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।  निरीक्षणकर्ता को अपना स्पष्ट अभिमत अपनी निरीक्षण टीम पर देनी होगी।

Adil Khan

Adil Khan

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search