Wainganga Times

मुरम का अवैध परिवहन करते डंपर किया जब्त

खनिज विभाग का उदासीन रवैया : मुरम का अवैध उत्खनन कर की जा रही है राॅयल्टी की चोरी

बिना रॉयल्टी के हो रहा अवैध मुरम का परिवहन, सरकार को लगाया जा रहा करोड़ो का चूना

पलारी। सिवनी जिले सहित ग्रामीण अंचलों में अवैध रूप से मुरम का उत्खनन जोरों पर चल रहा है। खनिज विभाग के उदासीन रवैए के कारण बिना अनुमति एवं रायल्टी चुकाए लोग मुरम का उत्खनन कर धड़ल्ले से बेच रहे हैं। शासकीय भवनों में भी अवैध मुरम का उपयोग हो रहा है लेकिन अधिकारी भी इससे बेखबर बने हुए हैं। केवलारी तहसील के अंतर्गत पलारी क्षेत्र में कहीं भी मुरम की खदान नहीं है उसके बावजूद लोग पहाड़ों व शासकीय भूमि से भारी मात्रा में मुरम का उत्खनन कर निजी उपयोग और उसका विक्रय कर रहे है। भवनों के फाउंडेशन सहित मार्गों के निर्माण आदि में मुरम उपयोग की जा रही है। ऐसा नहीं है कि इस बात की सूचना खनन विभाग सहित स्थानीय प्रशासन को नहीं है। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। नतीजतन रात के अंधेरे में दर्जनों ट्रैक्टरों और डंपरों द्वारा अवैध खनन कर सप्लाई की जा रही है। अभी ताजा मामला पलारी चौकी के समीप मुरम के अवैध परिवहन करते हुए एक डम्पर को माइनिंग अधिकारी ने पकड़ा है। जिसे उनके द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी पलारी में जब्त करवा दिया गया है। साथ ही मामले में मौका पंचनामा बनाते हुए जुर्माना लगाने की कार्रवाई माइनिंग विभाग ने शुरू कर दी है। बता दें कि शनिवार को देर रात करीबन 12:00 बजे मुखबिर की सूचना पर पलारी चौकी के समीप मझगवा टोला के पास अवैध रुप से डम्पर में मुरम परिवहन की जा रही थी। जिसकी सूचना माइनिंग अधिकारी को मिली। इस पर माइनिंग अधिकारी मौके के लिए निकले। जहां उन्होंने पलारी के समीप अवैध रुप से मुरम ले जाते हुए डंपर को पकड़ा है। जिसमें ओवरलोड अवैध मुरम भरी हुई थी। इस पर माइनिंग अधिकारी ने डंपर क्रमांक एमपी 50 एच 1504 को जब्त कर कार्यवाही की है।

बगैर रॉयल्टी के किया जा रहा अवैध मुरम का परिवहन

मुखबिर की सूचना पर माइनिंग अधिकारियों ने डम्पर को जप्त करते हुए वाहन चालक से रायल्टी मांगी, जहां डंपर के मालिक द्वारा एक रॉयल्टी दिखाई गई जो कि सिवनी मुख्यालय से चौरई की रॉयल्टी है। जोकि मौके में नियमानुसार शून्य मानी जावेगी। बता दे कि ये खनन माफिया 24 घण्टे में सिर्फ एक या दो रॉयल्टी कटाते हैं और कई डम्पर, टैक्टर ट्राली से सैकड़ों ट्रिप लगाते हैं। जिससे लाखों का राजस्व नुकसान प्रशासन को होता है। इस बात से अधिकारी भी अंजान नही हैं।

लंबे समय से फहीम मौलाना और दीपक साहू कर रहे हैं अवैध मुरम का उत्खनन

जानकारी के मुताबिक खनन माफिया शासकीय भूमि पर लम्बे समय से मुरम का अवैध उत्खनन कर उसे बेचने का कार्य कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम जेसीबी मालिक सिंघोडी निवासी फहीम मौलाना एवं डम्पर मालिक ग्राम बिछुआ निवासी दीपक साहू दोनों के द्वारा काफी लंबे समय से पलारी क्षेत्र की शासकीय भूमि पर बिना किसी अनुमति के मुरम का अवैध खनन किया जा रहा है। अनेकों बार ग्रामीणों ने सम्बंधित एसडीएम, तहसीलदार एवं माइनिंग अधिकारियों को सूचना एवं शिकायत की है किंतु नतीजा सिफर रहा है। सूत्रों की मानें तो इन खनन माफियाओं द्वारा  शासकीय भूमि के एक बड़े रकबे में लम्बे समय से अवैध उत्खनन का काम चल रहा है, जिसकी शिकायत कई बार राजस्व के दूसरे अधिकारियों को भी की गई है, लेकिन सूचना के बावजूद कार्यवाही नहीं की जाती, फलस्वरूप उत्खनन माफिया इसका फायदा उठाकर रात भर मुरम की सप्लाई कर रहे हैं।
इस पूरे मामले में खनिज अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पलारी चौकी क्षेत्र के समीप मझगवा टोला के समीप पलारी की और आ रहे ओवरलोड अवैध मुरम के डम्पर को जप्त किया गया है, जिसका प्रकरण तैयार किया जा रहा है।

Devraj Dehariya

Devraj Dehariya

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search