Wainganga Times

श्री वेदज्ञान पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी पर्व

केवलारी – श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम पूरे देश में रही सभी प्राइवेट एवं शासकीय स्कूलों में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। श्री वेद ज्ञान पब्लिक स्कूल पारस पानी में भी श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि समाजसेवी डॉ विकाश दुबे,भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष एवम पत्रकार प्रवीण दुबे, बबलू खान पत्रकार,स्वप्निल उपाध्याय पत्रकार द्वारा मां सरस्वती एवम भगवान श्री कृष्ण की पूजन कर किया गया । अतिथियों के स्वागत्के बाद स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण के गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। तत्पश्चात बच्चों के द्वारा मटकीफोड प्रतियोगिता का आनंद उठाया गया।इसके साथ ही कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में स्कूल के संचालक संजय बघेल प्रधान पाठक संदीप बघेल उनके माता-पिता श्री कोदू सिंह बघेल ,श्रीमती सरस्वती बघेल,साधना बघेल,अजीत बघेल,संध्या बघेल,देवेंद्र बघेल, डॉ किशोर टेंभरे,के साथ में स्कूल के स्टाफ के रूप में मनोज बंजारा ,प्रमोद झरिया ,जगदीश हरदे,मयंक पटेल, पंकज झरिया, वंदना टेमरे, प्रियंका हरदे, जयश्री बघेल ,प्रेमलता सैयाम ,रंजना बघेल ,अमृता पांडे, मनीष चंदेल एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

praveen dubey

praveen dubey

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search