धनोरा-शासन निर्देशानुसार पर्यावरण दिवस 05 जून से प्रारंभ होकर गंगा दशहरा पर्व 16 जून तक चले इस अभियान में विकासखंड धनौरा के हर गांव में जल संरचनाओं के पुनर्जीवित करने 176 कार्यों की स्वीकृति जारी कर अभियान के दौरान कार्यों को संपन्न कराया, अभियान के दौरान माननीय सांसद श्री फग्गन सिंह कुलस्ते द्वारा ग्राम मझगवा में इस अभियान में अपनी सहभागिता देते हुए कार्यों के लोकार्पण, धार्मिक महत्व के स्थलों पर ग्रामीणों की बड़ी संख्या में जनभागीदारी, श्रमदान के साथ साफ सफाई, वृक्षारोपण आदि कार्य कराए गए।
ओंकार सिंह ठाकुर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धनोरा के निर्देशन में इस विकासखंड स्तरीय कार्यक्रम में विधिवत गतिविधियों अनुसार गंगा दशहरा पर्व पर इस कार्यक्रम का समापन वैनगंगा नदी के तट पर नदी घाट मंदिर ग्राम सुनवारा में समापन हुआ, जिसमें जनपद पंचायत के अध्यक्ष गुलाब सिंह भलावी उपाध्यक्ष अर्जुन सिंह ऊईके सभी वार्ड के निर्वाचित सदस्य,तहसीलदार,क्षेत्र के अन्य पदाधिकारी एवम् समस्त ग्राम पंचायतो के सरपंच सचिव, ग्राम रोजगार सहायकों सहित बड़ी मात्रा में ग्रामीणों ने जल संवाद में अपने विचार व्यक्त किए जल एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रेषित संकल्प लिया गया। समापन के दौरान पावन नदी बैनगंगा के तट पर भव्य महाआरती का आयोजन एवं दीपदान कार्यक्रम में आकर्षण के केंद्र रहे।