दो आरोपी गिरफ्तार, माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से एक लाख रुपये लेकर भागे थे बदमाश
थाना प्रभारी आशीष खोबरागड़े की कार्यप्रणाली रही सराहनीय
सिवनी। जिले के अरी थाना अंतर्गत नयेगांव के मुख्य मार्ग पर दो बदमाशों ने फायनेंस कम्पनी के कर्मचारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया। आपको बता दें कि घटना बीते सात जून की रात्रि करीबन 09:30 से 10:00 बजे के बीच की है। जहां बीएसएस माईक्रो फाईनेंस कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रो मे रोजगार एवं समूहो को दिया गया लघु ऋण की लोन रिकवरी कर कम्पनी का कर्मचारी सिवनी कार्यालय मे जमा करवाने जा रहा था तभी नयेगांव मुख्य मार्ग पर 02 बदमाशों ने लूट की नीयत से मोटर साईकिल को ओवर टेक कर फायनेंस कम्पनी के कर्मचारी को रोककर रुपयो से भरा बैग लूट कर ले गए, बैग में तकरीबन एक लाख रुपये थे। घटना के उपरांत बीएसएस माईक्रो फाईनेंस कंपनी के कर्मचारी ने तत्काल अरी पुलिस थाने में घटना की सूचना दी।
वहीं सूचना पर थाना प्रभारी आशीष खोबरागड़े द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर धारा 341, 392 के तहत प्रकरण की गंभीरता देखते हुये विवेचना प्रारम्भ की गई। एवं उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन पर अरी थाना प्रभारी श्री खोबरागड़े द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित कर अज्ञात आरोपियों की तलाश एवं गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया, गठित टीम द्वारा प्रार्थी के कथन एवं क्षेत्र में लगे हुये सीसीटीव्ही कैमरे व मूखबिर से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर कुछ संदेहियो को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान बीएसएस माईक्रो फाईनेंस कंपनी में कार्यरत कर्मचारी टुमेश अम्बुले के असामान्य व्यवहार व अपने कथनो मे विरोधाभास होने पर गहनता से पूछताछ की गई जिस पर कर्मचारी टुमेश अम्बुले द्वारा अपने साथी हितेश दौना के साथ उक्त वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।
उक्त घटना स्वीकार करने के उपरांत विधिवत् कार्यवाही करते हुये इनके आधिपत्य से लूटी गई लोन रिकवरी की राशि व कंपनी के दस्तावेज प्राप्त किये गये जिन्हे माननीय न्यायालय सिवनी के समक्ष प्रस्तुत करने के उपरांत गिरफ्तार आरोपी टुमेश अम्बुले एवं हितेश दौना दोनों निवासी ग्राम कनारी थाना उगली जिला सिवनी को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
गौरतलब है कि उक्त कारवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ललित गठरे, थाना प्रभारी आशीष खोबरागड़े, प्र.आर. विजय बघेल, प्र.आर. राजेश चौधरी, प्र.आर. रोशन ठाकरे, आरक्षक पारस, चेतन, हेमन्त, जयन्त, दिनेश, अंकित, पंचम एवं आरक्षक कमल का सराहनीय योगदान रहा।