केवलारी- आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर में सिविल न्यायालय परिसर केवलारी वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है । वर्तमान में भीषण गर्मी, बढती जनसंख्या, शहरीकरण, और जलवायु परिवर्तन के चलते जल संसाधनों की उपलब्धता में निरंतर कमी आ रही है और दिनो दिन भीषण तापमान से लोग हला कान परेशान है, पर्यावरण प्रदूषण वैश्विक संकट बनकर हमारे सामने खडा है । ज्यों-ज्यों हम विकास की ओर बढ रहे है, त्यों-त्यों पर्यावरण प्रदूषण और गंभीर होता जा रहा है । हमारी भोग विलासिता और लापरवाही के चलते पर्यावरण संकट में है । प्रकृतिक संतुलन, पर्यावरण संरक्षण, बनाये रखने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में, आज केवलारी व्यवहार न्यायाधीश प्रथम श्रेणी माननीय अजय कुमार अहिरवार एवं अधिवक्ता संघ केवलारी के अधिवक्ता गण सहित अन्य लोगे ने न्यायालय परिसर केवलारी में फलदार छायादार वक्षो को रोपित किया ।