Wainganga Times

14 फरवरी वेलेंटाइन डे नही बल्कि मातृ पितृ दिवस के रूप में मनाया जाए – राजेश बघेल

राष्ट्रीय बजरंग दल ने वेलेंटाइन डे मनाने वाले प्रेमी युगलों को दी समझाया चेतावनी

केवलारी – लगातार अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा 14 फरवरी को लेकर प्रेमी युगलों को समझाइश दी जा रही हैं की हमे पश्चाताप संस्कृति दक्षिण सभ्यता का त्याग कर सनातनी सभ्यता का अनुपालन करना है इस बार 14 फरवरी वैलेंटाइन डे को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।साथ ही राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला महामंत्री राजेश कुमार बघेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी भी धार्मिक स्थान , पार्क में होटल में स्कूल कॉलेज में किसी प्रकार से कोई हरकत करते युगल जोडा पाया गया तो उसको बक्सा नहीं जाएगा। राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महामंत्री राजेश कुमार बघेल ने युवाओं युवतियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यह विदेशी परंपरा हमारे यहां बर्दाश्त नहीं की जाएगी । हम सनातन धर्म के वंशज है इसलिए आप हर वर्ष 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे नहीं मातृ पितृ पूजन दिवस एवं शहीद दिवस मनाएं राष्ट्रीय बजरंग दल के बजरंगियों की नजर हर जगह पर बनी रहेगी अगर फिर भी इस प्रकार की कोई गलती करते पाया गया उसकी जिम्मेदार वहां स्वयं और उनके माता-पिता होंगे।

praveen dubey

praveen dubey

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search