रानी अवंती बाई चौक मे नगर वासियों पत्रकारो ने श्रृद्धांजलि अर्पित की
केवलारी- जिले के डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. गोली लगने से प्रधान आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसके बाद गंभीर रूप से घायल प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर का जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर नागपुर ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। राकेश ठाकुर के शहीद होते ही पुलिस महकमे,परिजनों और जिले में शोक की लहर फैल गई।
गोली चलाने वाला बदमाश फरार
पुलिस के अनुसार पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों में दो मंडला जिले के नैनपुर के रहने वाले हैं. पुलिस पर हमला होने की सूचना मिलते ही एसपी राकेश कुमार सिंह रात में ही अस्पताल के अलावा मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम छिंदवाड़ा बायपास गई थी. टीम ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया था. चौथे आरोपी ने अपने साथियों को बचाने के लिए गोली चला दी. इनमें प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर घायल हो गए. जिनकी बाद में मौत हो गई. गोली चलाने वाला आरोपी मौके से फरार हो गया है।
गोली चलाने वाला बदमाश फरार
पुलिस के अनुसार पुलिस पर हमला करने वाले आरोपियों में दो मंडला जिले के नैनपुर के रहने वाले हैं. पुलिस पर हमला होने की सूचना मिलते ही एसपी राकेश कुमार सिंह रात में ही अस्पताल के अलावा मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम छिंदवाड़ा बायपास गई थी. टीम ने 3 आरोपियों को पकड़ लिया था. चौथे आरोपी ने अपने साथियों को बचाने के लिए गोली चला दी. इनमें प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर घायल हो गए. जिनकी बाद में मौत हो गई. गोली चलाने वाला आरोपी मौके से फरार हे।
नगरवासियों ने चांदनी चौक में दी श्रद्धांजली
जैसे ही क्षेत्र वासियों को राकेश ठाकुर के शहीद होने की जानकारी लगी तो बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी चांदनी चौक में एकत्रित होकर शाहिद राजेश ठाकुर को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंच गए और सैकड़ो की संख्या में लोगों ने अमर शहीद राजेश ठाकुर को पुष्प वर्षा एवं माला पहनकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
शहीद के दर्जे के साथ 1 करोड़ की श्रद्धा निधि व एक परिवार को नौकरी देने की मुख्यमंत्री ने की घोषणा
इस मामले में प्रदेश के मुखिया डॉक्टर मोहन यादव ने ट्वीट कर जांबाज प्रधान आरक्षक श्री राकेश ठाकुर के बलिदान को नमन किया है और परिजनों के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की है।मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा है कि पुलिसकर्मी को शहीद का दर्जा और राज्य सरकार द्वारा उसके परिवार को श्रद्धा निधि के रूप में एक करोड रुपए की राशि प्रदान की जाएगी साथ ही स्वर्गीय श्री ठाकुर के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
शहीद प्रधान आरक्षक राकेश सिंह ठाकुर का अंतिम संस्कार आई जी श्री उमेश जोगा, श्री क्षितिज सिंघल कलेक्टर सिवनी,श्री राकेश सिंह पुलिस अधीक्षक सिवनी ,श्री दिनेश मुनमुन राय विधायक सिवनी, श्री राकेश पाल सिंह पूर्व विधायक केवलारी,श्री संदीप श्रीवास्तव एसडीएम क्षेत्र के जन प्रतिनिधिगण ,गणमान्य नागरिको एवं हजारों जनसमुदाय की उपस्थिति में सशस्त्र राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।