मतदाता जागरूकता चुनर यात्रा रैली 06 नवम्बर को
सिवनी । विधानसभा निर्वाचन 2023 स्वीप गतिविधि अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा संपूर्ण जिले में सतत मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। इसी क्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं एवं विभागों द्वारा भीड़-भाड़ वाले स्थानों, बाजारों एवं चौराहा में नुक्कड़-नाटक, गीत संगीत, मानव श्रृंखला, मतदाता पाती, रैली, गृह भेंट एवं मतदाता जागरूकता प्रचार रथ के माध्यम से मतदाताओं को लोकतंत्र के महापर्व में सहभागी बनते हुए मतदान दिवस आगामी 17 नवंबर को मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इसी क्रम में आगामी 06 नवम्बर को जिला प्रशासन द्वारा रैली सिवनी नगरीय क्षेत्र में चुनर यात्रा रैली निकाली जायेगी। जिसमें सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य शामिल होंगे। चुनर यात्रा रैली सर्किट हाउस से प्रारंभ होकर गांधी भवन, शुक्रवारी बाजार, नेहरूरोड, नगरपालिका, बसस्टेंड, पोस्ट ऑफिस के सामने से होते हुये मिशन स्कूल ग्राउंड में समाप्त होगी।