पांडिया छपारा में भारतीय जनता पार्टी चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन
उगली मंडल के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान राकेश पाल सिंह को मिल रहा भारी जन समर्थन
उगली :- दिन गुरुवार, दिनांक 02/11/2023 को भारतीय जनता पार्टी के केवलारी विधानसभा प्रत्याशी राकेश पाल सिंह ग्राम दुरेन्दा से जनसंपर्क अभियान आरंभ किया,समस्त ग्रामो में जनसंपर्क के दौरान राकेश पाल सिंह ने ग्राम के बुजुर्गों से चरणबंदन कर जीत का आशीर्वाद लिया।केवलारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मंडल उगली से निर्धारित कार्यक्रम अनुसार भाजपा प्रत्याशी राकेश पाल सिंह प्रातः दुरेंदा,देवगांव,कुंडलपुर, बाकल,नसीरपुर,बागडोंगरी,बनाथर, रेचना, पांड्या छपारा,उगदीवाड़ा, ट्कटूआ,सरेखा टोला,बेलगांव,पिपरिया, कातोली,बरबसपुर,जेवनारा,कनारी,,दरबारी टोला,नाचनवाही,भरवेली, खुरसुरा,ईमलीटोला पहुँचे तथा ग्रामीणों से मिलकर कर आशीर्वाद प्राप्त किया। समस्त ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान मुलाकात कर भाजापा प्रत्याशी राकेश पाल सिंह ने ग्रामवासियों को संबोधित करते हुऐ कहा 2018 में मुझे आपने मुझे अपने सेवक के रूप में वोटों के माध्यम से चुना था।आगे मुझे आप अपनी सेवा करने का एक बार ओर मौका प्रदान करे।भारतीय जनता पार्टी गरीबों की पार्टी है।जो अंतिम झोर में बैठे व्यक्ति की सेवा करने का संकल्प लेकर चलती हैं।ग्रामों पर आज राकेश पाल सिंह ने जनसंपर्क किया इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं अपने किसानों के हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हूं मेरा पिछला कार्यकाल जो भी बीता है वह किसानों के हितों के लिए बीता था। हमारी विधानसभा में अधिकांश परिवार किसानी करता है, जिसका जीवन खेत के समग्र विकास पर निर्भर है, इसी उपरांत मैं नहरों के मरम्मतीकरण के लिए जोर दिया और आचार संहिता के बाद वह काम भी शुरू हो जाएगा।अन्य ग्रामों में पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान के बटन दबाने की अपील की। भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी राकेश पाल सिंह जी के साथ समस्त भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपास्थित रहे।