एसडीएम कार्यालय केवलारी में भरेंगे नामांकन
नामांकन के बाद करेंगे कार्यकर्ताओ की विशाल आमसभा का होगा आयोजन
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल सहित अनेक दिग्गज नेता होंगे शामिल
केवलारी। आगामी 30 अक्टूबर को केवलारी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी राकेश पाल सिंह अपना नामांकन भरने जा रहे हैं। जिसमें भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल सहित अनेक दिग्गज नेता शामिल होंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 अक्टूबर को 10 बजे केवलारी भाजपा प्रत्याशी राकेश पाल सिंह अपने कार्यकर्ताओ एवं समर्थकों के साथ केवलारी में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन फार्म भरेंगे। जिसमे केवलारी विधानसभा के भाजपा कार्यकर्ता एवं समर्थक शामिल होंगे। जिसमे भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल भी सम्मिलत होंगे। भाजपा प्रत्याशी राकेश पाल सिंह व उनके समर्थक उगली नाका शंकराचार्य चौक से पैदल मुख्य मार्ग से होते हुए चंदनीचौक से तहसील प्रांगण तक पैदल पहुचेंगे । जहां भाजपा प्रत्याशी राकेश पाल सिंह अपना नामांकन दर्ज कराएंगे। नामांकन के पश्चात केवलारी में ही बस स्टैंड में आयोजित विशाल आम सभा में राकेश पाल सिंह व श्री प्रहलाद पटेल के द्वारा भाजपा कार्यकर्ताओ एवं समर्थकों को संबोधित करेंगे। केवलारी से भाजपा प्रत्याशी राकेश पाल सिंह ने समस्त भाजपा कार्यकर्ताओ और समर्थकों से दिनांक 30 अक्टूबर को अपने नामांकन फार्म जमा कराने हेतु अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।