केवलारी- आने वाली 17 नवंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होना है। जिसको लेकर सभी पार्टियों के प्रत्यासी मैदान में उतर चुके हैं। केवलारी में भी विधायक पाल सिंह ने भी केवलारी में कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर आगामी चुनाव में भाजपा को पुनः प्रचंड जीत के साथ मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने की बात कही। विधायक राकेश पाल सिंह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि मुझे विधायक के रूप में बहुत कम समय मिला। मुझे काम करने का 15 महिने मुख्यमंत्री कमलनाथ की सरकार रही दो बर्ष कोरोना रहा । जिसके बाद मुझे काम करने केवकेवाल 15 महीने हि मिल सके। जिसने मेने केवलारी बिधानसभा की लगातार सेवक बन कर सेवा किया हूं। फिर भी मेने इतने कम समय में सबसे ज्यादा काम करने का सौभाग्य मिला है। मैं जिस दिन से बिधान सभा 116 केवलारी का बिधायक बना ऊसी दिन से मैं जनता का सेवक हूं एवं जनता की सेवा करते आ रहा हूं। में सेवक बन कर बिधान सभा केवलारी के हर क्षेत्र में हर गांव जाकर लोगों को योजना का लाभ दिलाया हूं। राकेश पाल ने कार्यकर्ताओ को बताया की भारतीय जनता पार्टी ने कई प्रकार की योजनाओ का सफल संचालन किया एवं केवलारी क्षेत्र की जनता को अनेक योजनाएं का लाभ भी मिल रहा है। केवलारी क्षेत्र के टेल के किसानों को खेती में बहुत ज्यादा परेशानी होती थी जिसके लिए पक्की नहर का निर्माण कार्य हेतु 194 करोड की राशी स्वीकृत कराया गया। मेरे कार्य काल में 70 सड़कों का भूमिपूजन किया गया एवं बहुत सी रोड बन चुकी और बहुत सी रोड का टी एस भी हो चुका है, छोटे बड़े 16 पुलो का निर्माण,132 ट्रांसफार्मर बिजली 033 बटे 11तीन 3 सी एम राईस स्कूल केवलारी धनोरा में किसानों की खरीदारी 7 सायलो की 142 गाव में समूह पेयजल 130 गाव में राष्ट्रीय जल जीवन मिशन स्वीकृति धनोरा में आई टी आई ,केवलारी में 50 विस्तर का अस्पताल ,इसके साथ ही 194 करोड़ की राशि कम पड़ने पर पुनः नहरें के लिए सिमेंटीकरण के लिए लागत राशि बढ़ाकर 212 करोड़ कराई गई ,जिससे किसानों को भरपूर पानी मिल सके। इसके साथ ही विधायक राकेश पाल ने पुनः भाजपा को प्रचंड मातो से जिताकर केवलारी का विकास करने की अपील की। इस कार्यक्रम में केवलारी में भाजपा मंडल केवलारी के पदाधिकारी,बूथ अध्यक्ष बीएलओ ,समस्त मोर्चों के कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे उपस्थित रहे।