सेवा सहकारी समिति मुंगवानी का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न
सिवनी :- नगर मुख्यालय से 13 किलोमीटर अमरवाड़ा मार्ग पर स्थित सेवा सहकारी समिति मर्यादित मुंगवानी कलाँ का वार्षिक अधिवेशन (आमसभा) आज दिनाँक 29/09/2023 को
जनप्रतिनिधियों व कृषकों की गरिमामयी उपस्थिति के मध्य सम्पन्न हुआ जिसमे किसानों को बैंक और शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई। संस्था प्रबंधक जोगेश ठाकुर द्वारा ने किसानों को शासन की वर्तमान में सबसे महत्त्वपूर्ण योजना पैक्स कंप्यूटराइजेशन से संबंधित जानकारी के साथ साथ किसानों को समय पर कर्ज चुकाने की समझाइश दी। सभा मे गत वार्षिक साधारण सभा की कार्रवाई की पुष्टि की गई वर्ष 2022-23 एवं मासांत तक प्रशासक (संचालक मंडल) की बैठकों में लिये समिति द्वारा आगामी वर्ष 2024- 2025 की कार्य योजना तैयार कर अनुमोदन करने के साथ साथ व्यापारिक पत्रक,आय व्यय पत्रक सहित शुद्ध लाभ के व्ययन पर विचार किया गया साथ ही वित्तीय वर्ष में कार्य संचालन के कारण हुये घाटे के कारणों का परीक्षण करने के साथ साथ वर्ष 2024-2025 के लेखाओं की संपरीक्षा करने के लिये संपरीक्षक /संपरीक्षक फर्म की नियुक्ति एवं संस्था की सम्पतियों का उपयंत्री के द्वारा संपत्तियों का आकलन कराने संबंधी विचार किया गया। संस्था प्रबंधक द्वारा किसानों को जानकारी दी गई कि सेवा सहकारी समिति को ऑनलाइन करने का प्रस्ताव शासन को भिजवाया जा चुका है। केंद्र एवं नाबार्ड के सहयोग से समितियों ऑनलाइन करने की तैयारी है।