Wainganga Times

सामाजिक समरसता का संदेश देने निकाली जा रही प्रदेशव्यापी स्नेह यात्रा

लोगों के बीच पहुंच रहे साधु-संत, जगह-जगह हो रहा यात्रा का स्वागत

जन अभियान परिषद और योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की पहल

केवलारी। समाज के विभिन्न वर्गों में आत्मीयता का भाव बढ़ाने एवं सामाजिक समरसता का संदेश देने के उद्देश्य से मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद और योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग द्वारा प्रदेशव्यापी स्नेह यात्रा का शुभारंभ बुधवार से किया गया।
16 अगस्त से 26 अगस्त तक चलने वाली इस यात्रा में शामिल साधु-संत समरसता का संदेश लेकर लोगों के बीच पहुंच रहे हैं।
इसी तारतम्य में केवलारी विधानसभा क्षेत्र में स्नेह यात्रा दूसरे दिन केवलारी नगर से प्रारंभ होकर सभी ग्राम पंचायतों में पहुंची।
इस यात्रा में पधारीं साध्वी ज्ञानेश्वरी जी, साध्वी मनीषा जी एवं  यात्रा में शामिल अन्य साधु-संतों का जगह-जगह लोगों द्वारा पुष्प गुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया जा रहा है।

इसी क्रम में स्नेह यात्रा केवलारी से भृमण करते हुए बोथिया, अहरवाड़ा, छिन्दा, मुनगापार, लोपा, खैरा होते हुए ग्राम पंचायत मैरा पहुंची। जहां पंचायत कर्मियों एवं जनप्रतिनिधियों ने उन्हें तिलक वंदन कर पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान ग्राम पंचायत मैरा की सरपंच श्रीमती मुनिता अनिल भलावी, ग्राम पंचायत मैरा के उपसरपंच देवराज डेहरिया, सचिव कृष्ण कुमार चक्रवर्ती, सहायक सचिव हरिप्रसाद गोलू डेहरिया, ग्राम के पटेल जिलेश ठाकुर समेत ग्राम पंचायत के पंचगण करनसिंह ठाकुर, शिवप्रसाद ठाकुर एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति रही। इस दौरान साध्वी ज्ञानेश्वरी जी द्वारा अपने उद्बोधन के दौरान समरसता का संदेश दिया। उनके द्वारा बताया गया कि जैसे प्रकृति किसी के साथ भेदभाव नहीं करती इस प्रकार मानव को भी एक दूसरे से भेदभाव नहीं करना चाहिए प्रकृति के द्वारा दिए गए फल, वन, नदी, वायु आदि समस्त तत्व जिस प्रकार बिना भेदभाव के प्रकृति सभी के लिए सामान रखती है, उसी प्रकार व्यक्ति को एक दूसरे से बगैर भेदभाव के सभी के साथ सामान्य रूप से व्यवहार करना चाहिए। साध्वी जी द्वारा बताया गया की हम सभी ईश्वर के ही अंश हैं, परमात्मा ने किसी की जात-पात नहीं बनाई, ईश्वर ने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया यह सभी मानव के द्वारा बनाया गया है। आज हम स्नेह बंधन बांधकर एक दूसरे को स्नेह देंगे। इसके पश्चात साध्वी ज्ञानेश्वरी दीदी द्वारा उपस्थित जनसमुदाय को स्नेह सूत्र बांधकर समाज को समरसता का संदेश दिया गया। उन्होंने बताया कि साधु संतों के द्वारा लोगों को जीवन जीने की विधा सिखाने के लिए एवं समाज के उत्थान के लिए पूरे प्रदेश में स्नेह यात्रा के माध्यम से कार्य किया जा रहा है।
इसके पश्चात मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के सौरभ शुक्ला के द्वारा साध्वी जी का आभार किया गया। तत्पश्चात यात्रा आगे की ओर प्रस्थान की।

इस यात्रा में जबलपुर से आईं साध्वी ज्ञानेश्वरी जी, सहयोगी साध्वी मनीषा जी एवं पूरी यात्रा में सहयोगी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक सौरभ शुक्ला, प्रशांत तिवारी, वार्ड के पार्षद, सरपंच, गायत्री परिवार से सुरेंद्र साहू, विनोद वर्मन एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक अशोक बेंद्रे, शामिल रहे।

Devraj Dehariya

Devraj Dehariya

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search