पंखों से नहीं हौसलों से होती है उड़ान
केवलारी। मंजिले उनको मिलती है जिनके सपनों में जान होती है पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है यह कहावत तो आपने सुनी ही होगी। इसी कहावत को मध्य प्रदेश सिवनी जिले के विकासखंड केवलारी के अंतर्गत आने वाले ग्राम – झोला के निवासी दिव्यांग कमल सिंह साहू ने चरितार्थ कर दिखाया है। अक्सर लोग अपनी कमजोरी के आगे घुटने टेक देते हैं लेकिन दिव्यांग कमल सिंह साहू अपनी कमजोरी से जीतकर आगे बढ़े। आज इसी का परिणाम है कि जयपुर में आयोजित पत्रकारिता सम्मान द रियल हीरो से संपादक उत्तम जैन, राजस्थान दिव्यांग आयुक्त उमाशंकर शर्मा तथा हरियाणा दिव्यांग जन आयुक्त के कर कमलों से सम्मानित हुए है। और दिव्यांगों के लिए एक मिसाल बने हैं । इस उपलब्धि से दोस्तों एवं परिवार के लोगों ने शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
Post Views: 159