Wainganga Times

PM मोदी फ्रांस से रख रहे दिल्‍ली की बाढ़ पर नजर, गृह मंत्री-LG से की बात

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वक्‍त दो दिवसीय फ्रांस की राजकीय यात्रा पर हैं. इधर, राजधानी दिल्‍ली में बाढ़ जैसे हालाता हैं. ऐसे में पीएम को हजारों किलोमीटर दूर रहते हुए भी अपने देश की हरएक समस्‍या की फिक्र है. पीएम फ्रांस में रहते हुए दिल्‍ली की बाढ़ पर पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. इस बात की जानकारी गृह मंत्री अमित शाह और दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना ने दी. दिल्‍ली की बाढ़ पर हर संभव मदद का भरोसा भी पीएम ने दिया.

गृह मंत्री कार्यालय की तरफ से ट्वीट कर बताया गया, ‘पीएम नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह से यमुना के बढ़ते जल स्‍तर के चलते दिल्‍ली के कुछ हिस्‍सों में बाढ़ जैसे हालातों को लेकर फोन पर बात की. गृह मंत्री ने उन्‍हें बताया है कि जलस्‍तर अगले 24 घंटों के भीतर नीचे आ जाएगा. दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल के साथ मिलकर हम परिस्थितियों पर पैनी नजर बनाए हुए हैं. जरूरत मंदों की मदद के लिए पर्याप्‍त मात्रा में एनडीआरएफ की टीमें रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के लिए तैयार हैं.’

यह भी पढ़ें:- पेरिस में भारतीय समुदाय ने किया पीएम मोदी का भव्य स्वागत, सड़कों पर लगे भारत माता के नारे, देखें VIDEO

इसी तर्ज पर दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल दफ्तर की तरफ से भी एक ट्वीट किया गया. इस ट्वीट में कहा गया, ‘माननीय प्रधानमंत्री श्री ने फ्रांस से फोन कर दिल्ली में जलभराव व बाढ़ की स्थिति और उससे निपटने के लिये किये जा रहे प्रयासों की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने केंद्र सरकार से हर संभव सहायता ले कर दिल्ली के हित में समुचित कदम उठाने के निर्देश दिये.’

दिल्‍ली में बाढ़ को लेकर इस वक्‍त राजनीति भी खूब हो रही है. मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बाढ़ के‍ लिए हरियाणा और केंद्र सरकार को जिम्‍मेदार ठहराया. बीजेपी का कहना है कि दिल्‍ली सरकार की तैयारियों में कमी के चलते लोगों को परेशानी हुई.

.

Tags: Amit shah, Pm narendra modi, Vk saxena

FIRST PUBLISHED : July 14, 2023, 00:07 IST

Source

waingangatimes

waingangatimes

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search