ग्राम पंचायत गुबरिया में नल जल योजना पड़ी ठप्प
केवलारी–कहते हैं जल ही जीवन है जल के बिना मानव जीवन संभव नहीं है इसलिए सरकारें करोड़ों रुपए खर्च कर अनेक योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास कर रहीं हैं परंतु जिले के केवलारी जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गुबरिया में आज भी ग्रामीण शुद्ध पेयजल के लिए तरस रह है । ऐसा नहीं है कि इस गांव में सरकार ध्यान नहीं दे रही है या फंड नहीं पहुंचता है बल्कि सरकारी कागजों मैं इस गांव मे नल जल योजना भी संचालित है परन्तु लाखों रूपये खर्च होने के बाद भी मेंटेनेंस के अभाव में यह योजना बंद है । ग्रामीणों की माने तो एक सप्ताह से अधिक समय से गांव में पानी नहीं आ रहा है। एक सप्ताह से ग्राम पंचायत गुबरिया के निवासी पानी के लिए तरस रहे हैं। जबकि गांव में नल जल योजना के नाम पर घर घर में नल लगे हैं परन्तु नल से एक बूंद पानी नहीं न आ रहा है। वहीं जिम्मेदार ग्रामीणों को पानी पहुंचाने के बजाय सरकार की योजना का धजिया उड़ा रहे है । ग्राम पंचायत गुबरिया द्वारा ग्रामीणों की इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।ग्राम पंचायत गुबरिया के सरपंच सचिव ग्रामीणों को पीने का पानी उपलब्ध कराने में नाकाम साबित हुआ है। वहीं अब शासन प्रशाशन को चाहिए कि पंचायत की नाकामी को देखते हुए ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का प्रयास करे।