सिवनी-आंकड़ों के मुताबिक मध्यप्रदेश में अभी तक नियमित और सर्वाधिक वर्षा सिवनी जिले में हुई है।नियमित रूप से हुई अतिवृष्टि के चलते जिले में मक्का की फसल में अफलन की स्थिति उत्पन्न हो गई है जिससे किसानों को अनुमानित 70 प्रतिशत क्षति होने की आशंका है।
मक्का और सब्जियों की फसल में हुई भारी क्षति की आशंका से सिवनी जिले के किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं।
जिले के सैकड़ों किसान आज जिला मुख्यालय में एकत्र हुए और रैली निकालते हुए जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
किसाने की मांग है कि शासन-प्रशासन अतिवृष्टि के चलते मक्का की फसल में हुई क्षति का सर्वे कराकर किसानों को मुआवजा अनुदान सहायता राशि दे और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा क्लेम किसानों को अति शीघ्र प्रदान किया जाए ।
Post Views: 126