14 को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा
केवलारी – अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर निर्मित हो रहे भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व विभिन्न आयोजन अखिल भारतीय स्तर पर हिंदू समाज कर रहा है। इस श्रृंखला में लोगों को कार्यक्रम से जोड़ने के लिए अयोध्या में पूजित अक्षत और अन्य सामाग्री देशभर में भिजवाई जा रही है। इस अक्षत के माध्यम से लोगों को श्रीराम मंदिर दर्शन के लिए आमंत्रण दिया जाएगा।
इसी उद्देश्य से अयोध्या से केवलारी में अक्षत कलश पहुंच चुकी है जो हनुमान मंदिर बड़े ग्राउंड केवलारी में दर्शन हेतु रखे गए हैं।
बैठक कर तय की गई कार्यक्रम की रूप रेखा
अक्षत कलश के केवलारी पहुंचने पर 12 जनवरी को बैठक का आयोजन हुआ जिसमे अक्षत कलश की शोभा यात्रा एवम हर घर अय्योध्या से आए अक्षत को पहुंचाने को लेकर भी रूप रेखा तैयार की गई।
बैठक में तय रूपरेखा के अनुसार अक्षत कलश शोभायात्रा 14 दिसंबर को दोपहर 12 बजे हनुमान मंदिर बड़े ग्राउंड केवलारी से प्रारंभ होगी। जो धूमधाम से नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए खेरमाई मंदिर तक पहुंचेगी। जहां पूजन पाठ के बाद कलश एक दिन के लिए खेरमाई मंदिर में ही दर्शन के लिए रखी जाएंगी। इसके बाद नगर के अन्य मंदिरों में भी बारी बारी से दर्शन हेतु पहुंचे।तत्पश्चात अयोध्या से आए इन अक्षत को हर घर पहुंचा कर अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण प्रत्येक घर में दिया जाएगा । समस्त हिदू समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शहरवासियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने आग्रह किया गया है।