सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देश भक्ति गीतों पर आधारित नृत्य एवं अन्य कलाकृतियों का हुआ प्रदर्शन
पलारी। केवलारी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पलारी में संचालित संस्कार वैली पब्लिक स्कूल में बड़े धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी स्कूल प्रबंधन द्वारा ध्वजारोहण के बाद प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी स्कूल प्रांगण से आरंभ होकर रेखापार होते हुए मुख्य सड़क मार्ग से गुजरते हुए स्कूल में समाप्त हुई। इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें भारतीय संस्कृति से जुड़े अलग-अलग वेशभूषा पर आधारित नृत्य एवं गीत विद्यार्थियों के द्वारा प्रस्तुत किए गए। जिसमें हिंदी, मराठी, गुजराती एवं एकल नृत्य देश भक्ति गीतों पर आधारित अलग-अलग प्रांत के प्रादेशिक नृत्य, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर आधारित नृत्य एवं देश भक्ति गीत एवं फिल्मी रिकॉर्डिंग डांस आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम, नाटक इत्यादियों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई।
उल्लेखनीय है कि शिक्षा एवं संस्कार के साथ सांस्कृतिक गतिविधियों का समागम संस्कार वैली पब्लिक स्कूल द्वारा समय-समय पर समाज के लिए प्रस्तुत किया जाता जा रहा है, स्कूल के प्राचार्य द्वारा बच्चों को खेलकूद, नृत्य, संगीत एवं अंग्रेजी भाषा ज्ञान हिंदी भाषा ज्ञान अन्य प्रकार के आधुनिक शिक्षा के बारे में बदलते हुए आयामों के साथ अपने आप को सुधारने का संदेश विद्यार्थियों को दिया गया।
आपको बता दें कि 2014 से संस्कार वैली पब्लिक स्कूल खैरा पलारी क्षेत्र में संचालित नर्सरी से दसवीं तक है जो की अपनी बेहतर शिक्षा एवं अच्छे परीक्षा परिणाम के लिए संपूर्ण जिले में जाना जाता है।
ग्रामीण अंचल में होने के बावजूद भी स्कूल पढ़ाई में अपने नए-नए आयाम एवं इतिहास रच रहा है, स्कूल प्रबंधन द्वारा विद्यार्थियों को संस्कारवान शिक्षा एवं आधुनिक शिक्षा द्वारा विद्यार्थियों के भविष्य का निर्माण का लक्ष्य है।
स्कूल संचालक पृथ्वीराज चौरे द्वारा शहरों के स्कूलों जैसी व्यवस्था ग्रामीण स्तर पर करने का प्रयास किया जाता आ रहा है जिसमें वह बहुत हद तक सफल होते भी नजर आ रहे हैं।
लगभग 700 से 1000 बच्चे खैरापालारी क्षेत्र के 20 किलोमीटर की परिधि के गांव से यहां पढ़ने आते हैं।
ज्ञात हो कि संस्कार वैली पब्लिक स्कूल उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के साथ-साथ बेहतर शिक्षा के लिए भी जाना जाता है। जहां आधुनिक भारत के प्रतिभावी बच्चों की अभिरुचि के अनुसार उनके भविष्य का निर्णय लिया जाता है।