Wainganga Times

75 वर्षीय फुलनबाई के घर पहुँचा अमला हाथों-हाथ कराया इकेवायसी, अब 16 वी क़िस्त के साथ बची राशि भी मिल सकेगी

तहसीलदार इमरान मंसूरी निकलें फील्ड में 16 वी क़िस्त की कार्यवाही के लिए

12743 इकेवायसी व 14743 एनपीसीआई पूर्णता के लिए 40 सेक्टर अधिकारी नियुक्त

बालाघाट वारासिवनी नगर के वार्ड नं-8 में रहने वाली 75 वर्षीय फुलनबाई लालचंद बिसेन का इकेवायसी शनिवार को राजस्व विभाग के अमले ने घर जाकर किया। उनकी इकेवायसी नही होने के 11वी से 15 वी पीएम किसान सम्मान निधि की क़िस्त नही पहुँच पायी थी। तहसीलदार इमरान मंसूरी ने बताया कि इकेवायसी हो जाने से बची क़िस्त याने 11 वी, 12 वी, 13 वी, 14 वी और 15 वी क़िस्त भी खाते में देय होगी। इनकी ईकेवायसी के लिए उन्हें नागपुर से सूचना देकर बुलवाया गया और इकेवायसी कि प्रक्रिया करवाई गई। अब तक उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि की नियकित हो जाएगी और मुख्यमन्त्री किसान कल्याण निधि योजना में 5 क़िस्त दी जा चुकी है। 16 वी क़िस्त से पहले यह जांच और इकेवायसी होना आवश्यक था। शनिवार को उनके घर राजस्व विभाग के तहसीलदार स्वयं व आरआई दिलीप डोंगरे, पटवारी ललित नेवारे ने पीएम किसान पोर्टल पर कार्यवाही की।

कलेक्टर ने दिए इकेवायसी और एनपीसीआई पर फोकस होने के आदेश

ज्ञात हो कि रविवार से जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारम्भ हो रही है। इससे पूर्व कलेक्टर ड़ॉ.गिरीश कुमार मिश्रा ने राजस्व विभाग की ऐसी योजनाएं जो केंद्र शासन द्वारा प्रवर्तित होती है। इनके पात्र हितग्राहियों को लाभ देने के लिए पृथक से राजस्व विभाग के अमले को सक्रिय करने के आदेश जारी किए है। पीएम किसान सम्मान निधि, स्वामित्व योजना तथा भू-अभिलेखों के कंप्यूटरीकृत करने के लिए जिले में सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये है। ये सेक्टर अधिकारी अपने क्षेत्र के राजस्व विभाग के अमले के साथ इन योजनाओं के क्रियान्वयन की विशेष निगरानी के साथ क्रियान्वयन कराएंगे। इसके अलावा पीएम सम्मान निधि की 16 वी क़िस्त दिसम्बर माह में देना है। इससे पूर्व ऐसे किसान जिनका इकेवायसी और एनपीसीआई पेंडिंग है। उनका कार्य पूर्ण कराया जाएगा। जिले में 12743 इकेवायसी तथा 14743 एनपीसीआई (आधार बैंक खाता लिंकिंग) किसानों का बाकी है। यह कार्य यात्रा के साथ-साथ 15 दिनों में पूर्ण कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इस कार्य के लिए 40 सेक्टर अधिकारी नियुक्त हुए है।

तहसीलदार इमरान मंसूरी फील्ड में निकलें, शिविरों में हुए शामिल

आदेश जारी होने के बाद वारासिवनी तहसीलदार इमरान मंसूरी ने अपने सेक्टर में आने वाले गाँवो के पटवारियों के साथ बैठक कर रूपरेखा बनाई है। इसके साथ ही उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत पीएम किसान योजना के सबसे महत्वपूर्ण कार्य इकेवायसी, एनपीसीआई तथा स्वामित्व योजना के तहत भू- स्वामियों के दस्तावेज के लिए शिविर की रूपरेखा पर संभावित प्रकरणों पर चर्चा की गई। इसके अलावा वारासिवनी तहसील के तीन राजस्व मंडल वारासिवनी, मेंढकी व बुदबुदा में आयोजित शिविरों का निरीक्षण आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी ली।

शिविरों का ऐसा होगा स्वरूप

हर एक गांव के लिए नोडल अधिकारी पटवारी को बनाया गया है। जो डोर-टू-डोर सम्बन्धित हितग्राहियों से संपर्क कर कार्यवाही पूर्ण कराएंगे।जिनकी सूची सेक्टर अधिकारी वार्ड व ग्राम वार नोटिस बोर्ड पर चस्पा कराएंगे। वही नोडल अधिकारों हर दिन हितग्रहीवार प्रगति की जानकारी गूगल शीट पर दर्ज भी करेंगे। इसके अलावा यात्रा के दौरान कार्यक्रम स्थल पर हितग्राहियों के आवेदन, चयन और आवेदन पर निराकरण योग्य कार्यवाही भी करेंगे।

praveen dubey

praveen dubey

क्या बॉक्स ऑफिस पर पठान का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी जवान?

View Results

Loading ... Loading ...

copyright 2023 | www.waingangatimes.com | All Rights Reserved

You cannot copy content of this page

Home
Video
Search