केवलारी– जनरल एसेम्वली विधानसभा निर्वाचन 2023 में प्रदेश मे 116 केवलारी वोटिंग पावर मे तृतीया स्थान होने पर 25 जनवरी को 14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह के अवसर पर भोपाल में आयोजित हुए कार्यक्रम में एस डी एम एवं रिटर्निंग आफिसर केवलारी जिला सिवनी श्री संदीप श्रीवास्तव को महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल के हस्ते पुरस्कृत हुए। रिटर्निंग आफिसर श्री संदीप श्रीवास्तव को यह पुरूस्कार विधानसभा निर्वाचन 2023 में संपूर्ण प्रदेश में मतदान प्रतिशत में अग्रणी होने तथा उत्कृष्ट समग्र निर्वाचन कार्यों के लिए प्रदान किया गया। इसी तरह सिवनी जिला टाप निर्वाचन ओर वोटिंग पावर मे अव्वल होने पर सिवनी कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल को महामहिम राज्यपाल मंगु भाई पटेल ने पुरूस्कृत किया ।सिवनी जिला व केवलारी विधानसभा में अब्वल वोटिंग परसेंट व समग्र चुनाव प्रबंधन के लिये मिले सम्मान का श्रेय कलेक्टर ने जिले के सभी अधिकारी कर्मचारीयों को दिया है।